दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 में अपने घर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा. क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली के कमाल के खेल के दम पर आरसीबी ने घर से बाहर लगातार जीत के सिलसिले को जारी रखा. इस नतीजे के बीच केएल राहुल और विराट कोहली में एक जोरदार टक्कर चल रही थी. दिल्ली की बेंगलुरु में आरसीबी पर जीत के बाद राहुल ने कांतारा स्टाइल में जश्न मनाया था. इसमें उन्होंने बल्ले से गोल घेरा बनाया फिर बल्ला रोपकर कहा कि यह उनका घर है. कोहली भी दिल्ली में ऐसा करना चाहते थे लेकिन वे लक्ष्य हासिल करने से पहले आउट हो गए. इस खींचतान को लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने कोहली और राहुल का एक सीक्रेट वीडियो पोस्ट किया है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में कोहली राहुल के पास आते हैं और फिर हाथ से गोल घेरा बनाते हैं. फिर हंसते हुए राहुल के गले लग जाते हैं. कुलदीप यादव और देवदत्त पडिक्कल भी तब पास में ही खड़े होते हैं. कोहली को जवाब देते हुए राहुल कहते हैं, 'मैं इससे यही कह रहा था कि अच्छा हुआ आउट हो गया. यह सुनकर सब हंसने लगते हैं.'
कोहली फिर अपनी योजना की जानकारी देते हैं. वे कहते हैं, 'तुम्हें पता है मैंने क्या सोच रखा था. मैं मैच खत्म करूंगा, यह (गोल घेरा बनाऊंगा) करूंगा और फिर तेरे पास आकर गले लग जाऊंगा. इन लोगों को नहीं पता कि हम लोग मैदान से बाहर कितने करीब हैं.'
आऱसीबी ने दिल्ली को कैसे हराया
कोहली ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 51 रन की पारी खेली. उन्होंने 47 गेंद में चार चौकों की मदद से यह रन बनाए. उनके अलावा क्रुणाल पंड्या ने 73 रन की नाबाद पारी खेली और आरसीबी को दिल्ली पर छह विकेट से जीत दिलाई. यह आईपीएल 2025 में बेंगलुरु की सातवीं जीत रही और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर चली गई. आरसीबी ने इस सीजन में अभी तक घर से बाहर सारे मैच जीते हैं.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT