आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे दिग्वेश सिंह राठी अपनी कमाल की बॉलिंग से खूब तारीफें बटोर रहे हैं. वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच रहे. उन्होंने चार ओवर में केवल 21 रन दिए और एक विकेट लिया. दिग्वेश पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. उन्हें 30 लाख रुपये में लिया गया था. लेकिन इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं रहा. वे दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं लेकिन यहां उन्हें लगातार मौके नहीं मिले. 2018-19 में उन्हें पहली बार दिल्ली की अंडर 23 टीम में चुना गया था. मगर खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद 2022-23 के सीजन तक वे गायब रहे. बीसीसीआई ने जब अंडर-23 को अंडर-25 टूर्नामेंट में तब्दील किया तब राठी की वापसी हुई. उन्होंने फिर दिल्ली के लिए सभी फॉर्मेट में 10 मैच खेले.
ADVERTISEMENT
दिग्वेश दिल्ली के सीमापुरी इलाके से आते हैं. वे और सुयश शर्मा अच्छे दोस्त हैं. दिग्वेश ने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए अच्छा खेल दिखाया. इसके बाद उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए दो मैच खेलने का मौका मिला. उनके आईपीएल में जाने का बड़ा श्रेय भारत के पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया को जाता है. वे घरेलू क्रिकेट में लगातार उन्हें ट्रेक कर रहे थे. बताया जाता है कि एक बार दहिया ने आयुष बडोनी से दिग्वेश के बारे में कहा था कि यह लड़का अगले दो साल में आईपीएल खेलता हुआ दिखेगा.
दिग्वेश ने मुंबई इंडियंस के लिए दिया था ट्रायल
दिल्ली क्रिकेट के एक अधिकारी ने दिग्वेश के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, विजय तीन साल से उसे ट्रेक कर रहा था. वह (दिग्वेश) आरसीबी के लेग स्पिनर सुयश शर्मा का करीबी दोस्त है. एक सीमापुरी से है तो दूसरी भजनपुरा से आता है. दोनों नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से हैं. दोनों दोस्त, एक साथ प्रैक्टिस भी किया करते थे. कोई भी ग्राउंड में जगह मिला तो दोनों ट्रेनिंग करते थे. वह दो साल पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए नेट बॉलर था और एमआई के लिए ट्रायल भी दिया. पिछले साल उसने लखनऊ के लिए भी ट्रायल दिया था.
दिग्वेश ने आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ के कैंप में जाने से पहले 15 दिन तक विजय दहिया की देखरेख में दिल्ली में ट्रेनिंग की थी. दिग्वेश इस सीजन में अपने विकेट लेने के जश्न के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं और दो बार पेनल्टी झेल चुके हैं. वे विकेट लेने के बाद नोटबुक में नाम लिखने की तरह जश्न मनाते हैं.
ADVERTISEMENT