आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज इशान मलिंगा का डेब्यू कराया. कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के वक्त यह जानकारी दी. मलिंगा ने प्लेइंग इलेवन में हमवतन कामिंडु मेंडिस की जगह ली. वे इस सीजन चौथे श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं जो आईपीएल में खेल रहे हैं. उनके अलावा मेंडिस, महीष तीक्षणा और वानिंदु हसारंगा खेले हैं. इशान को हैदराबाद ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 1.20 करोड़ रुपये में लिया था. आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिलने के बाद इशान को श्रीलंका की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला. उन्होंने अभी तक पांच वनडे खेले हैं जिनमें चार विकेट लिए हैं.
ADVERTISEMENT
इशान का लसित मलिंगा से कोई कनेक्शन नहीं है. साथ ही उनका बॉलिंग एक्शन भी उनके जैसा नहीं है. इशान परंपरागत एक्शन के साथ ही गेंदबाजी करते हैं. वे आईपीएल 2025 में शामिल होने वाले दो अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके अलावा न्यूजीलैंड के बेवन जैकब्स भी अनकैप्ड हैं. इशान मलिंगा सबसे पहले 2019 में सामने आए थे. तब उन्होंने श्रीलंका में तेज गेंदबाजी कॉन्टेस्ट जीता था. इसमें उन्होंने 141 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी. हालांकि वह लगातार इस स्पीड के साथ बॉल नहीं कराते हैं लेकिन नई गेंद को स्विंग कराने की महारत रखते हैं. वहीं डेथ ओवर्स के लिए उनके पास यॉर्कर्स भी हैं. इस वजह से वह बॉलिंग में कंप्लीट पैकेज माने जाते हैं और उन्हें आने वाले समय में श्रीलंकाई बॉलिंग का सितारा कहा जा रहा है.
मलिंगा ने मोहम्मद हारिस को बोल्ड कर मचाई धूम
इशान मलिंगा ने 2024 में इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस को गजब की यॉर्कर पर बोल्ड कर धूम मचा दी थी. इस मैच में उन्होंने दो विकेट लिए और अपनी टीम को फाइनल तक ले गए. मलिंगा ने टूर्नामेंट में पांच मैच में 6.36 की इकॉनमी के साथ छह विकेट लिए थे. इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए ऑक्शन से पहले ट्रायल दिया था. मगर हैदराबाद ने बोली में बाजी मार ली और इस युवा गेंदबाज को अपने साथ ले लिया. इशान ने अभी तक 16 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें 7.70 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट लिए हैं.
ADVERTISEMENT