आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सात विकेट से हार मिली. लेकिन बॉलिंग में उसके एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान खींचा. यह नाम है जीशान अंसारी का. वह पहली बार आईपीएल खेल रहे थे और दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे. इस मुकाबले से पहले जीशान ने सीनियर लेवल पर एक ही टी20 मुकाबला खेला था. यह मैच 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए उत्तराखंड के खिलाफ था जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. तो कौन हैं जीशान अंसारी जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए चुना और डेब्यू में ही उन्होंने कमाल किया.
ADVERTISEMENT
जीशान अंसारी की पैदाइश लखऩऊ की है. 25 साल का यह खिलाड़ी लेग स्पिनर है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जीशान के पिता दर्जी का काम किया करते थे. ऐसे में परिवार आर्थिक रूप से मजबूत नहीं थे. ऐसे में उनके चाचा ने अहम रोल निभाया और जीशान को अलीगंज की एक एकेडमी में दाखिला दिलाया. यहां फ्री कोचिंग मिली और इसके बाद जीशान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. एज लेवल क्रिकेट में कमाल करते हुए वे आगे बढ़े.
जीशान बने ऋषभ पंत-इशान किशन के साथी
जीशान भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं और 2016 वर्ल्ड कप में खेले थे. इस टीम में ऋषभ पंत, इशान किशन, सरफराज खान जैसे नाम शामिल थे. ये सभी भारत के लिए खेल चुके हैं. वहीं जीशान के लिए राह मुश्किल भरी रही. 2017 में उन्होंने यूपी के लिए रणजी डेब्यू किया और 2020 में आखिरी बार खेले थे. इस दौरान पांच फर्स्ट क्लास मैच उनके नाम रहे जिनमें 17 विकेट लिए.
यूपी टी20 ने जीशान के करियर को दी संजीवनी
जीशान के लिए यूपी टी20 लीग संजीवनी बनकर आई. इसके पहले सीजन में वे मेरठ मेवरिक्स का हिस्सा थे. उन्होंने यहां 12 मैच में 24 विकेट निकाले. इनमें एक बार पांच विकेट भी चटकाए. उनके इस प्रदर्शन ने मेरठ को खिताब जीतने में मदद की. जीशान ने कई मैचों में डेथ ओवर्स में भी बॉलिंग की और अपनी गुगली से बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. इस प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2025 ऑक्शन में हैदराबाद ने 40 लाख रुपये की रकम में उन्हें अपने साथ लिया.
जीशान को हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपने तीसरे मैच में खेलने का मौका दिया. फिर बॉलिंग में उन्होंने पहले दिल्ली के ओपनर फाफ डुप्लेसी को आउट किया. इसके बाद जैक फ्रेजर मैक्गर्क और केएल राहुल का विकेट भी चटकाया. ये तीन विकेट ही दिल्ली ने गंवाए और तीनों ही जीशान को मिले.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT