141 भी काफी नहीं, अभिषेक शर्मा के पिता बेटे की धमाकेदार पारी से नहीं हैं खुश, क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा

अभिषेक शर्मा ने कहा कि 141 रन की पारी खेलने के बावजूद मेरे पिता मुझसे खुश नहीं होंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि वो चाहते थे कि मैं अंत तक खेलकर मैच खत्म करूं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

अभिषेक शर्मा ने कहा कि मेरे पिता इस पारी से खुश नहीं होंगे

मेरे पिता चाहते थे कि मैं मैच खत्म करूं

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया. अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 12 अप्रैल को तूफानी शतक ठोका. अभिषेक ने सीजन की शुरुआत बेहद खराब तरीके से की थी. लेकिन लेफ्ट हैंडेड बैटर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों पर 141 रन की पारी खेल टूर्नामेंट में आग लगा दी. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने 246 रन का लक्ष्य आसानी से पीछा कर दिया. ये टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे सफल रन चेज था. 

मेरे पिता चाहते थे कि मैं मैच खत्म करूं: अभिषेक

अभिषेक को बुखार था तभी भी इस खिलाड़ी ने बैटिंग की. शुरुआत में बड़े शॉट खेलने वाले अभिषेक को एक दो बार जीवनदान भी मिला. लेकिन वो रन बनाते चले गए. धीमी शुरुआत के बावजूद अभिषेक ने 141 रन की पारी में 10 छक्के और 14 चौके ठोके. अभिषेक की ये पारी आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पारी थी. पहले और दूसरे नंबर पर क्रिस गेल और ब्रेडन मैक्कलम हैं.

अभिषेक ने अपना शतक पिता के साथ जश्न मनाया. युवा बैटर ने अंत में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ अपने माता- पिता के साथ तस्वीर खिंचाई. अभिषेक ने मैच के बाद पिता राज कुमार शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया और कहा कि, उनके पिता अभी भी खुश नहीं हैं. अभिषेक ने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा मैच खत्म करे. लेकिन जब टीम को जीत के लिए 24 रन बनाने थे तब अभिषेक 17वें ओवर में आउट हो गए. 

अभिषेक ने मैच के बाद कहा कि, मेरे लिए ये बेहद स्पेशल था. मेरे पिता अंडर 14 दिनों से मेरा मैच देखने आते हैं. अगर आप मेरी पारी देखेंगे तो मेरे पिता मुझे गाइड कर रहे थे कि मुझे कौन से शॉट्स खेलने चाहिए. वो मेरे पहले कोच हैं. माता और पिता के सामने ऐसा करना बड़ी बात है. ये आईपीएल में मेरा सबसे बड़ा स्कोर है. मेरा पिता हमेशा मुझे यही कहते हैं कि मैच को खत्म करो. ऐसे में वो इस पारी से खुश नहीं होंगे. सुधार हमेशा किया जा सकता है. ऐसे में मैं मेहनत करना जारी रखूंगा.
 

ये भी पढ़ें :- 

अभिषेक शर्मा ने शतक के बाद पर्ची निकाल मनाया जश्न तो ट्रेविस हेड ने खोला बड़ा राज, कहा - पिछले छह मैच से वो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share