मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में नजर आएंगे. बीते दिनों हुए मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा. चोट की वजह से करीब एक साल क्रिकेट के मैदान से बाहर रहने वाले शमी को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी कोशिश की थी, मगर हैदराबाद ने अपनी एक ही बोली लगाकर रेस जीत ली.
ADVERTISEMENT
शमी ने लिए जहां इतनी फ्रेंचाइजियों के बीच टक्कर हुई, वहीं उनकी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने साथ फिर से शामिल करने की एक भी कोशिश नहीं की. गुजरात ने उनके लिए राइट टू मैच कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं किया. अब गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा ने खुलासा किया कि फ्रेंचाइज ने शमी के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल क्यों नहीं किया. जियो सिनेमा पर नेहरा ने कहा-
उन्होंने गुजरात टाइटंस और भारत के लिए जो किया है, मेरा मतलब है कि वो हमारे रिटेंशन प्लान का हिस्सा थे, मगर फिर, आप देख सकते हैं कि रिटेंशन एक ऐसी ही चीज है. मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन - हर टीम के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं. फिर हमारे पास आरटीएम भी था, शायद हम आरटीएम (ऑक्शन) का इस्तेमाल करके उन्हें फिर से ले सकते थे, लेकिन जिस कीमत पर वो गए, उसे देखते हुए हमें फैसला बदलना पड़ा.
नेहरा ने गुजरात टाइटंस के लिए शमी के योगदान की तारीफ की और स्वीकार किया कि कुछ रणनीति उस तरह से काम नहीं कर पाती जैसा कि लोग चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा-
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कौन सी रणनीति है, जब ओपन ऑक्शन की बात आती है, तो आपकी रणनीति हर बार सफल नहीं होने वाली. निश्चित रूप से मोहम्मद शमी ने गुजरात और उन तीन सालों के लिए जो कुछ भी किया है वह हमेशा यादगार रहेगा.
ये भी पढ़ें: