लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलने वाले थे. इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट में उनका नाम भी था लेकिन अंत में वो मैदान पर नहीं उतर पाए. इकाना स्टेडियम में बैठे फैंस इसे देख चौंक गए. मयंक यादव दूसरी पारी में सबसे धांसू सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतर सकते थे लेकिन टीम की बैटिंग फ्लॉप होने के बाद पंत ने उन्हें मैदान पर न उतारने का फैसला किया.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाने की दावेदारी ठोक रहे ये बल्लेबाज, एक को डेब्यू का इंतजार तो एक बरसों से है बाहर
मयंक के बदले बडोनी बने इम्पैक्ट
बैटिंग फेल होने के बाद लखनऊ की टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आयुष बडोनी को लेकर आई. टीम ने बैटिंग में अच्छी शुरुआत की थी और बिना विकेट गंवाए 80 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद टीम ने 24 गेंदों के भतीर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद क्रीज पर आयुष बडोनी आए. पंत भी प्लेइंग का हिस्सा थे लेकिन वो बैटिंग के लिए नहीं आए. ब्रॉडकास्टर्स ने कहा कि, पंत को चोट लगी थी इसलिए वो बैटिंग के लिए नहीं आए. लेकिन अंत में उन्हें आना ही पड़ा. पंत ने पहली पारी की आखिरी दो गेंदें खेलीं और क्लीन बोल्ड हो गए.
बता दें कि, मयंक यादव को पिछले साल बैक इंजरी हुई थी. इससे जब तक वह ठीक हुए तो उनके पैर की अंगुली में इन्फेक्शन हो गया. जिसके बाद मयंक को पैर की इंजरी के चलते भी रिहैब करना पड़ा.
चोट के चलते पिछले सीजन से हुए थे बाहर
मयंक यादव की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन के दौरान उन्होंने डेब्यू किया था. मयंक ने चार मैचों में लखनऊ के लिए सात विकेट झटके और 150 से अधिक रफ़्तार वाली गेंद फेंककर सबका दिल जीता था. लेकिन चार मैच के बाद ही मयंक फिर से इंजर्ड हो गए थे. इसके चलते वह आईपीएल 2024 का पूरा सीजन नहीं खेल सके थे. मयंक ने बीच में क्रिकेट के मैदान में वापसी की और उन्होंने बांग्लादेश के सामने पिछले साल अक्टूबर माह में टी20 डेब्यू किया था. मयंक ने भारत के लिए तीन टी20 मैचों में चार विकेट चटकाए. लेकिन फिटनेस और इंजरी पूरी तरह से सही नहीं होने के चलते वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में चले गए थे. लेकिन अब मयंक पूरी तरह से फिट होकर वापस आ गए हैं.
ADVERTISEMENT