भारत के स्टार क्रिकेटर हनुमा विहारी ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को टीम में लाने के लिए सिर्फ उनकी बल्लेबाजी, ओपनिंग या विकेटकीपिंग की वजह से नहीं चुना. असल में, CSK को उनकी फेस वैल्यू और दक्षिण भारत में खासकर केरल के जबरदस्त फैन फॉलोइंग से फायदा चाहिए था.
ADVERTISEMENT
पिंक बॉल टेस्ट पर लग सकता है बैन, ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड के बीच हुई मीटिंग
राजस्थान से चेन्नई पहुंचे संजू
संजू का राजस्थान रॉयल्स से CSK में आना IPL इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड्स में से एक माना जा रहा है. मिनी ऑक्शन से ठीक पहले CSK ने ये बड़ा धमाका किया और रॉयल्स के कप्तान को अपनी टीम में ला लिया. इसके बदले CSK ने अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर सैम करन को दे दिया.
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों ने भी संजू को साइन करने की कोशिश की थी, लेकिन CSK ने बाजी मार ली. विहारी ने आगे कहा कि CSK का फैसला सिर्फ संजू की खेलने की क्षमता पर नहीं था, बल्कि एक और बहुत बड़ा कारण था. उनके मुताबिक, CSK संजू को टीम का नया चेहरा बनाना चाहती है.
विहारी ने वीडियो के जरिए कही ये बात
हनुमा विहारी ने अपने इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "संजू को साउथ में बहुत बड़े पैमाने पर फैंस सपोर्ट करते हैं. IPL को सिर्फ क्रिकेट समझना गलती है. अगर कोई ऐसा सोचता है, तो वो गलत है. IPL के मालिक क्रिकेट से आगे सोचते हैं. प्लेयर टीम को कितना कमर्शियल वैल्यू दे सकता है."
संजू की है फेस वैल्यू
विहारी ने आगे कहा कि, "संजू के पास लाखों करोड़ों फैंस हैं. जहां भी मैच होता है, केरल के फैंस पहुंच जाते हैं और उनका जोरदार समर्थन करते हैं. CSK को अगले सीजन के लिए ओपनर की जरूरत नहीं है, उनके पास पहले से ही अच्छे ओपनर हैं. ऋतुराज गायकवाड़ भी ओपनिंग करते हैं. तो सच कहें तो टीम को संजू की जरूरत नहीं थी. पिछले सीजन में इंजरी से वापसी के बाद भी संजू राजस्थान के लिए नंबर 3 पर खेल रहे थे''.
ADVERTISEMENT










