राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ क्‍या खेलेंगे अजिंक्‍य रहाणे? कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान ने दी बड़ी अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए अगला मैच खेलने को लेकर अपडेट दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अजिंक्‍य रहाणे

Highlights:

अजिंक्‍य रहाणे को पिछले मैच में चोट लग गई थी.

फील्डिंग करते वक्‍त उनका हाथ चोटिल हो गया था.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए अगला मैच खेलने को लेकर अपडेट दी है. कोलकाता की टीम आईपीएल 2025 में अपना अगला मैच रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले रहाणे ने अपनी फिटनेस अपडेट दी है. दरअसल दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मुकाबले में रहाणे के हाथ में चोट लग गई थी. उन्‍हें ज्‍यादा चोट लगी थी, जिस वजह से उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब राजस्‍थान के खिलाफ मुकाबले से पहले अपनी चोट पर अपडेट देते हुए रहाणे ने कहा- 

मैं ठीक हूं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं और उम्मीद है कि मैं रविवार को मैच खेलूंगा. 

Exclusive: एशिया कप 2025 की मेजबानी पर सामने आई अहम जानकारी, बीसीसीआई जल्द करने वाला है फैसला!

दिल्‍ली के खिलाफ रहाणे शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर रहे थे.रसेल के ओवर की तीसरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट खेले. रहाणे ने गेंद को रोका, लेकिन गेंद सही तरीके से नहीं पकड़ पाए और इस वजह में उनकी उंगली में चोट लग गई. उनके हाथ से खून निकलने लगा और उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, जिसके बाद वह नहीं लौटे.

7वें स्‍थान पर हैं कोलकाता


कोलकाता के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. 10 मैचों में चार जीत के साथ वह पॉइंट टेबल में 7वें स्‍थान पर है. एक हार उसे प्‍लेऑफ से और दूर कर देगी. प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता को अब अपने बाकी बचे चारों मैच हर कीमत में जीतने होंगे. जिससे उसके 17 पॉइंट हो जाएंगे. केकेआर को इन चार मैच में से दो मैच घरेलू मैदान पर खेलने हैं.वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने के बाद बुधवार को अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. इसके बाद 10 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 मई) के खिलाफ उनके मैदान पर मैच खेलने हैं. 

केकेआर की बड़ी चिंता घरेलू मैदान पर उनका खराब प्रदर्शन है. ईडन गार्डन्स में इस बार उसने अभी तक पांच मैचों में से केवल एक जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share