सुरेश रैना ने आईपीएल के अगले सीजन यानी 2026 से चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच बनने के संकेत दिए हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के साथ 25 मई को चेन्नई के मुकाबले के दौरान कमेंट्री के दौरान संकेत दिए कि वे फिर से इस फ्रेंचाइज के साथ जुड़ सकते हैं. इस पर बाद में चेन्नई के स्पिन बॉलिंग कोच एस श्रीराम का जवाब भी आया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन काफी खराब रहा. टीम 14 में से चार मुकाबले जीत सकी और अंक तालिका में सबसे नीचे रही. इस सीजन उसकी बैटिंग ने काफी निराश किया. अगर आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल जैसे सितारे इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ नहीं आते तब हालात ज्यादा खराब हो सकते थे.
ADVERTISEMENT
रैना चेन्नई के अहम बल्लेबाज रहे हैं. वे इस फ्रेंचाइज की ओर से आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2021 के सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था. उन्होंने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में आकाश चोपड़ा और संजय बांगर के साथ कमेंट्री करते हुए कहा कि सीएसके नए बैटिंग कोच की तलाश कर रही है. इसके लिए बातें चल रही हैं. चोपड़ा ने तब पूछा कि क्या अगले कोच के नाम का पहला अक्षर S (स) से शुरू होता है. उनके नाम सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड रहा है. इस पर रैना हंस दिए.
अभी कौन है सीएसके का बैटिंग कोच
चोपड़ा ने तब कहा, चलो हो गया भाई. आपने सबसे पहले यहीं पर सुना है. रैना ने आईपीएल 2014 के दौरान 16 गेंद में फिफ्टी लगाई थी. यह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे तेज फिफ्टी है. उन्होंने सीएसके के लिए 200 मैच खेले और 5529 रन बनाए. सीएसके के बैटिंग कोच अभी ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी हैं. वे 2018 से यह भूमिका निभा रहे हैं. हसी भी लंबे समय तक चेन्नई की ओर से आईपीएल में खेले हैं.
चेन्नई के बॉलिंग कोच क्या बोले
गुजरात के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई के स्पिन बॉलिंग कोच एस श्रीराम से रैना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मुझे पता नहीं. मुझे (उनसे) पूछना होगा कि क्या उन्होंने ऐसा कुछ कहा है.'
ADVERTISEMENT