सुरेश रैना बनने वाले हैं चेन्नई सुपर किंग्स के अगले बैटिंग कोच? GT-CSK मैच में कमेंट्री करते हुए दिए संकेत, फ्रेंचाइज ने दिया यह जवाब

ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी अभी चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच हैं. आईपीएल 2025 में सीएसके की बैटिंग ने काफी निराश किया. बल्लेबाजों के इंटेंट पर काफी सवाल उठे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suresh Raina former cricketer of India during the India and England - 5th T20I match at Wankhede Stadium on February 2, 2025 in Mumbai, India.

Suresh Raina former cricketer of India during the India and England - 5th T20I match at Wankhede Stadium on February 2, 2025 in Mumbai, India.

Story Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 अंक तालिका में सबसे नीचे रही.

माइकल हसी 2018 से चेन्नई के बैटिंग कोच हैं.

सुरेश रैना 2008 से 2021 तक चेन्नई का हिस्सा रहे थे.

सुरेश रैना ने आईपीएल के अगले सीजन यानी 2026 से चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच बनने के संकेत दिए हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के साथ 25 मई को चेन्नई के मुकाबले के दौरान कमेंट्री के दौरान संकेत दिए कि वे फिर से इस फ्रेंचाइज के साथ जुड़ सकते हैं. इस पर बाद में चेन्नई के स्पिन बॉलिंग कोच एस श्रीराम का जवाब भी आया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन काफी खराब रहा. टीम 14 में से चार मुकाबले जीत सकी और अंक तालिका में सबसे नीचे रही. इस सीजन उसकी बैटिंग ने काफी निराश किया. अगर आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और उर्विल पटेल जैसे सितारे इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ नहीं आते तब हालात ज्यादा खराब हो सकते थे.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए IPL 2025 में रनों की बरसात करने के बाद केएल राहुल का बड़ा बयान, कहा- टी20 टीम में वापस आना चाहता हूं, वर्ल्‍ड कप खेलना है, मगर...

रैना चेन्नई के अहम बल्लेबाज रहे हैं. वे इस फ्रेंचाइज की ओर से आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2021 के सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था. उन्होंने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में आकाश चोपड़ा और संजय बांगर के साथ कमेंट्री करते हुए कहा कि सीएसके नए बैटिंग कोच की तलाश कर रही है. इसके लिए बातें चल रही हैं. चोपड़ा ने तब पूछा कि क्या अगले कोच के नाम का पहला अक्षर S (स) से शुरू होता है. उनके नाम सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड रहा है. इस पर रैना हंस दिए. 

अभी कौन है सीएसके का बैटिंग कोच

 

चोपड़ा ने तब कहा, चलो हो गया भाई. आपने सबसे पहले यहीं पर सुना है. रैना ने आईपीएल 2014 के दौरान 16 गेंद में फिफ्टी लगाई थी. यह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे तेज फिफ्टी है. उन्होंने सीएसके के लिए 200 मैच खेले और 5529 रन बनाए. सीएसके के बैटिंग कोच अभी ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी हैं. वे 2018 से यह भूमिका निभा रहे हैं. हसी भी लंबे समय तक चेन्नई की ओर से आईपीएल में खेले हैं.

चेन्नई के बॉलिंग कोच क्या बोले

 

गुजरात के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई के स्पिन बॉलिंग कोच एस श्रीराम से रैना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मुझे पता नहीं. मुझे (उनसे) पूछना होगा कि क्या उन्होंने ऐसा कुछ कहा है.'

SRH के खराब गेंदबाजी से जूझने के बावजूद नीतीश कुमार रेड्डी ने आखिरी तीन मैचों में ही क्‍यों की बॉलिंग? हेड कोच ने बताई वजह
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share