यशस्‍वी जायसवाल राजस्‍थान रॉयल्‍स से होंगे अलग? तूफानी बल्‍लेबाज के पोस्‍ट ने मचाई खलबली

यशस्‍वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 में टीम का सफर लीग स्‍टेज में ही खत्‍म होने के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स को शुक्रिया कहा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

यशस्‍वी जायसवाल

Story Highlights:

यशस्‍वी जायसवाल आईपीएल 2025 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे.

जायसवाल ने 14 में 559 रन बनाए, जिसमें छह फिफ्टी शामिल है.

राजस्‍थान रॉयल्‍स का आईपीएल 2025 में सफर काफी खराब रहा. 14 मैचों में 4 जीत और 10 हार के साथ संजू सैमसन की अगुआई वाली 9वें स्‍थान पर रहते हुए इस लीग से बाहर हो गई है. टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद स्‍टार बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्‍ट किया, जिसके बाद ऐसा अनुमान लगा जाने लगा है कि वह राजस्‍थान रॉयल्‍स से अलग हो रहे हैं. उनका पोस्‍ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. फैंस भी उनके इस पोस्‍ट पर कयास लगाने लगे हैं.

बलबर्नी-मैकार्थी ने आयरलैंड को दिलाई सबसे बड़ी जीत, पहले वनडे में किया वेस्‍टइंडीज का हाल बेहाल

जायसवाल ने इस सीजन राजस्‍थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वह इस सीजन राजस्‍थान के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे. उन्‍होंने 14 मैचों में 559 रन बनाए, जबकि सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में जायसवाल ओवरऑल चौथे नंबर है. जायसवाल ने इंस्‍टासग्राम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ बिताए पलों की कुछ यादगार तस्‍वीरों को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया और लिखा-

राजस्थान रॉयल्स, हर चीज के लिए धन्यवाद. हमें जिस सीजन की उम्मीद थी, वह नहीं रहा, लेकिन साथ में हमारी सफर के लिए हम आभारी हैं. अगली चुनौती की ओर,  भविष्य जो भी लेकर आएगा. 

 


जायसवाल के इस पोस्‍ट पर फैंस कयास लगाने लगे हैं. कुछ ने तो पूछा कि क्‍या राजस्‍थान के साथ जायसवाल का आखिरी सीजन था.

 

   

जायसवाल ने बनाए राजस्‍थान के लिए सबसे ज्‍यादा रन


जायसवाल 18 करोड़ रुपये में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए संयुक्त रूप से सबसे महंगे रिटेंशन थे.वह सीजन के राजस्‍थान के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 14 पारियों में 43 की औसत से 559 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 159.71 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए.


अब जायसवाल बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी के लिए इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ रेड बॉल की सीरीज 30 मई से शुरू होगी. वह अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में खेलेंगे. राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम के उनके साथी ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे भी इस दौरे पर शामिल होंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share