आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब से आने वाले अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. इसके बाद अभिषेक को टी20 टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने ओपनिंग में आकर दो धमाकेदार शतक जड़े. जिसके बाद से अभिषेक का नाम अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है. अभिषेक की बैटिंग में टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह का अहम योगदान रहा है. जिसको लेकर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अब बड़ा खुलासा किया.
ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा को युवराज सिंह ने निखारा
दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन में अभिषेक शर्मा ने जब हैदराबाद के लिए 23 गेंद में 63 रन की पारी खेली तो उसके बाद युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वाह सर अभिषेक वाह. कितना शानदार शॉट खेलकर आप आउट हुए. लातों के भूत बातों से नहीं मानते. आपके लिए स्पेशल चप्पल इंतजार कर रही है.
इसके बाद अभिषेक शर्मा ने जब भारत के लिए खेलते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा तो युवराज सिंह ने लिखा था कि बहुत बढ़िया अभिषेक, मैं आपको इसी लेवल पर देखना चाहता था. आप पर बहुत गर्व है. जिस पर अभिषेक ने मजे लिए हुए रिप्लाई दिया था कि अब चप्पल की धमकी नहीं मिलेगी.
योगराज सिंह का तूगानी खुलासा
अभिषेक शर्मा को तूफानी बैटर बनाने में युवराज सिंह का अहम योगदान रहा है. इसको लेकर युवराज के पिता योगराज सिंह ने तरुवर कोहली के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा,
जब अभिषेक खेल रहा था तो मैंने कहा कि अगर आप उसकी नाइटलाइफ़ को कंट्रोल कर सकते हैं तो युवराज ने बिल्कुल वैसा ही किया. उन्होंने उसे इधर-उधर जाने नहीं दिया. उसने जूते अपने हाथों में रखे... चप्पल का संदर्भ... इसलिए वह ठीक रहा. मेरे विचार से जंगली घोड़ों को उनके बालों को मजबूती से पकड़कर वश में करने की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT