अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाया तो आईपीएल में उनका पहला रहा. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने 55 गेंद में 141 रन की पारी खेली. अभिषेक शर्मा इसके जरिए आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. उन्हें इस पारी के बाद युवराज सिंह से काफी तारीफ मिली. उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा के लिए मजेदार प्रतिक्रिया दी. अभिषेक के करियर को आगे बढ़ाने में युवराज का अहम रोल रहा है. वे इस युवा ऑलराउंडर के मेंटॉर हैं.
ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 40 गेंद में शतक लगाया. यह इस सीजन का कुल तीसरा सैकड़ा है. उनसे पहले इशान किशन और प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में शतक लगाए हैं. अभिषेक के शतक के बाद युवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पे सिंगल फिर 99 पे सिंगल! इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही. गजब की पारी. अभिषेक शर्मा. बहुत अच्छे खेले. ट्रेविस हेड. इन दोनों ओपनर्स को देखने में बहुत मजा आता है.'
युवराज पहले भी कई बार अभिषेक की सार्वजनिक रूप से तारीफ कर चुके हैं. हालांकि तब उन्होंने कई गलतियों की तरफ ध्यान दिलाया था. इनमें सिंगल लेने की कमी अहम रहती थी. अगर पंजाब के खिलाफ पारी में उन्होंने अभिषेक की किसी कमी की तरफ ध्यान नहीं दिलाया.
हैदराबाद ने पंजाब को कैसा हराया
पंजाब के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने अभिषेक (141 रन, 55 गेंद, 14 चौके, 10 छक्के) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और हेड (66 रन, 37 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 171 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की. पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों से 82 रन की पारी से छह विकेट पर 245 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में बिना विकेट लिए 75 रन लुटाए जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पैल है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT