श्रेयस अय्यर के साथ कैसे हैं युजवेंद्र चहल के रिश्‍ते? भारतीय गेंदबाज ने पहली बार तोड़ी चुप्‍पी

IPL2025: श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में पंजाब किंग्‍स आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. पंजाब ने तीन में से दो मैच जीत लिए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर की टीम का हिस्‍सा हैं युजवेंद्र चहल.

श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में पंजाब किंग्‍स आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. पंजाब ने तीन में से दो जीत लिए हैं. अय्यर की नजर अपनी कप्‍तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद अब पंजाब किंग्‍स को भी चैंपियन बनाने पर है. पंजाब ने आईपीएल मेगा ऑक्‍शन में अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा था और फिर टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया था. ऑक्‍शन में पंजाब ने स्‍टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भी 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. दोनों को एक ही टीम ने खरीदा.

ये भी पढ़ें :-    'मैं इस कीमत का हकदार हूं', तीन मैचों में एक विकेट लेने के बाद चहल का अपने 18 करोड़ की कीमत पर बड़ा बयान

जिसके बाद से फैंस भी अय्यर और चहल को एकसाथ खेलते हुए देखने के लिए काफी उत्‍साहित थे. अब चहल ने बताया कि अय्यर के साथ उनके रिश्‍ते कैसे हैं. पंजाब किंग्स के साथ ‘जियोहॉटस्टार प्रेस रूम’ के दौरान चहल ने अय्यर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍हें अच्‍छा कप्‍तान बताया. उन्‍होंने कहा-

हम अपने कप्तान से बात करते हैं कि हमें क्या चाहिए.

ये भी पढ़ें :-    IPL 2025 Purple Cap standings: मोहम्‍मद सिराज ने चार विकेट लेकर मचाई खलबली, पर्पल कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग

अय्यर के साथ अपने रिश्‍ते पर चहल ने कहा-

वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं.वह आपको अपने मुताबिक गेंदबाजी करने की छूट देते हैं.आप उनसे बात कर सकते हैं.वह बहुत शांत हैं.वह दबाव के समय भी घबराते नहीं हैं. 

चहल ने बताया कि अय्यर सीनियर से लेकर जूनियर तक हर किसी की सलाह को ध्‍यान से चुनते हैं. उन्‍होंने कहा-

अय्यर हर किसी की सलाह सुनते हैं.जूनियर खिलाड़ी भी उन्हें सलाह दे सकता है.वह बहुत खुले विचारों वाले हैं.हम वास्तव में उनकी कप्तानी में खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं. 


पंजाब की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्‍थान पर है. चहल का मानना है कि पंजाब के पास पॉइंट टेबल में टॉप दो में रहने की ताकत है.उन्होंने कहा-

हम निश्चित रूप से पॉइंट टेबल  में टॉप दो में रहने की उम्मीद कर रहे हैं.हम सर्वश्रेष्ठ टीम दिख रहे हैं.आप अगर गेंदबाजी और बल्लेबाजी को देखें तो हमारे पास गेंदबाजी में सात-आठ विकल्प हैं.बल्लेबाजी की बात करें तो हमारी टीम में नौवें स्थान तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी है. हमारे पास बहुत बैलेंस टीम है.

ये भी पढ़ें :-    रोहित शर्मा- विराट कोहली नहीं, एमएस धोनी ने अपनी ड्रीम टीम में चुने ये चार भारतीय खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share