आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस सीजन अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए. पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 18 करोड़ रुपये की बड़ी बोली में खरीदा था, मगर अभी तक वह अपनी कीमत को सही साबित नहीं कर पाए, मगर उन्होंने इसके बावजूद खुद को 18 करोड़ रुपये की रकम का हकदार बताते हुए जल्द ही लय हासिल करने की उम्मीद जताई है.
ADVERTISEMENT
चहल के नाम आईपीएल में 206 विकेट है, लेकिन उन्होंने मौजूदा सत्र में टीम के तीन मैचों में सिर्फ एक सफलता हासिल की है. चहल ने पंजाब किंग्स के साथ ‘जियोहॉटस्टार प्रेस रूम’ के दौरान कहा-
हमने तीन मैच खेले हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि हमने उनमें से दो जीते हैं. टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है और मैं अपनी लय हासिल करने की तरफ बढ़ रहा हूं. मेरा प्रदर्शन अब तक प्रभावी नहीं रहा है. मैं एक ही विकेट ले सका हूं, लेकिन मेरी प्रायॉरिटी ट्रॉफी जीतने की है.
IPL 2025 Purple Cap standings: मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लेकर मचाई खलबली, पर्पल कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग
उन्होंने आगे कहा-
मुझे लगता है कि मैं इस कीमत का हकदार हूं. जब आप खेलते हैं तो आप यह नहीं सोचते कि आपने पांच करोड़ या 18 करोड़ रुपये गंवा दिये हैं.
चहल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे, लेकिन अगस्त 2023 के बाद से वह टीम इंडिया की तरफ से कोई मैच नहीं खेल पाए.हालांकि इस बात से ज्यादा परेशान नहीं है. उन्होंने कहा-
मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता. यह मेरे हाथ में नहीं है. मैं पिछले साल लगभग पूरे साल टीम से बाहर था, लेकिन टी20 विश्व कप के लिए नेशनल टीम में वापसी करने में सफल रहा. मैं खुद पर दबाव डालने से बचना चाहता हूं. मैं किसी टीम के लिए खेल रहा हूं यह सोचे बिना अपने खेल का लुत्फ उठाता हूं.
पंजाब की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. पंजाब का अब अगला मुकाबला 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
ADVERTISEMENT