LSG की हार के बाद लखनऊ के क्‍यूरेटर पर भड़के मेंटॉर जहीर खान, लगाए गंभीर आरोप, बोले- ऐसा लगा जैसे पंजाब का क्‍यूरेटर आया हो

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने घर में पंजाब किंग्‍स के हाथों आईपीएल 2025 के मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

जहीर खान और ऋषभ पंत

Highlights:

पंजाब किंग्‍स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया.

लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान पिच क्‍यूरेटर पर भड़के.

लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने घर में पंजाब किंग्‍स के हाथों आईपीएल 2025 के मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में 22 गज की पिच के लिए पिच क्यूरेटर की आलोचना की. मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जहीर ने कहा- 

मेरे लिए यहां थोड़ी निराशा की बात थी.यह देखते हुए कि यह एक घरेलू मैच है और आईपीएल में आपने देखा है कि कैसे टीमें थोड़ा बहुत होम एडवांटेज की कोशिश करती हैं.उस नजरिए से आपने देखा है कि क्यूरेटर वास्तव में यह नहीं सोच रहा था कि यह एक घरेलू मैच है.मुझे लगता है कि शायद ऐसा लग रहा था, आप जानते हैं, यह पंजाब का क्यूरेटर आया हो. 

ये भी पढ़ें:  27 करोड़ क्यों दिए हैं? ऋषभ पंत तीसरे मैच में हुए बुरी तरह फ्लॉप तो फैंस ने निकाला गुस्सा, कहा- सिर्फ हवाबाजी है

जहीर ने आगे कहा- 

यह कुछ ऐसा है जिसे हम समझेंगे.मेरे लिए भी यह एक नया सेट-अप है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह पहला और आखिरी मैच  होगा,क्योंकि आप लखनऊ के फैंस को भी निराश कर रहे हैं.वे यहां पहला घरेलू मैच जीतने की बहुत उम्मीदें लेकर आए हैं.एक टीम के रूप में, हम आश्वस्त हैं.हम स्वीकार करते हैं कि हम हार गए हैं और हमें होम लेग में उस इम्‍पैक्‍ट  को बनाने के लिए जो कुछ भी करना है, वह करना होगा.

हमारे पास अभी भी यहां छह और मैच हैं और इस टीम ने अब तक के सीजन में दिखाया है कि हमारे पास आईपीएल को देखने के लिए सही नजरिया और मानसिकता है.आप जो उम्मीद कर सकते हैं,वह है इनोवेशन, आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच, लड़ाई, भूख और यही हमें एक टीम के रूप में दिखाती है. 

इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 171 रन बनाए थे.जिसे पंजाब ने 22 गेंद पहले दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. लखनऊ
 के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में स्वीकार किया कि उन्हें उम्मीद थी कि पिच धीमी होगी. जिसके  बाद टीम के मेंटॉर जहीर खान ने पिच क्‍यूरेटर पर जमकर भड़ास निकाली.

ये भी पढ़ें: LSG के गेंदबाज पर गिरी बीसीसीआई की गाज, PBKS के बल्‍लेबाज के पास नोटबुक सेलिब्रेशन करने के लिए मिली तगड़ी सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share