सौराष्ट्र के खिलाफ ईरानी कप 2022 के फाइनल में शेष भारत की प्लेइंग इलेवन पर सवाल खड़े हुए हैं. कप्तान हनुमा विहारी ने प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं दी जबकि अभी वे जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने मुंबई के इस बल्लेबाज के बजाए अभिमन्यु ईश्वरन, मयंक अग्रवाल को ओपनर के तौर पर चुना है. साथ ही दिल्ली के लिए ओपनर के तौर पर खेलने वाले यश ढुल भी प्लेइंग इंलेवन का हिस्सा हैं. उनके अलावा शेष भारत के पास बल्लेबाजों में विहारी खुद और सरफराज खान-केएस भरत (विकेटकीपर) हैं. इनके अलावा शेष भारत ने दो स्पिनर और तीन पेसर के साथ पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाज उतारे हैं.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल ने हालिया समय में कमाल का खेल दिखाया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वे लगातार कमाल कर रहे हैं. उन्होंने साल 2022 में छह फर्स्ट क्लास मैच में दो दोहरे शतक और तीन शतक लगाए हैं. इनकी मदद से उनके नाम 995 रन हैं. उन्होंने दोनों दोहरे शतक हाल ही में हुई दलीप ट्रॉफी में लगाए थे. पहले नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ 228 रन की पारी खेली. फिर साउथ जोन के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 265 रन बनाए. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 103, यूपी के खिलाफ 100और181 रन की पारी खेली थी. लेकिन फिर भी ईरानी कप में वे शेष भारत टीम का हिस्सा नहीं बन पाए.
कैसा रहा है यश, अभिमन्यु और मयंक का प्रदर्शन
यश ढुल की बात करें तो वे भी अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही शतक लगाए थे. उन्होंने अपने पांच फर्स्ट क्लास मैचों में एक दोहरा शतक और तीन शतक लगाए हैं. नाबाद 200 रन उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ बनाए थे. दलीप ट्रॉफी में उन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ 193 रन की पारी खेली थी.
वहीं ओपनर के तौर पर चुने गए अभिमन्यु ईश्वरन की बात की जाए तो वे आउट ऑफ टच लग रहे हैं. न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन अनाधिकारिक टेस्ट में वे केवल एक शतक लगा पाए. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में केवल दो फिफ्टी उनके नाम रहीं. ऐसा ही हाल मयंक अग्रवाल का है. वे दलीप ट्रॉफी में दो मैच में एक ही फिफ्टी लगा सके.
ADVERTISEMENT