फाइनल में कोरी एंडरसन के बल्ले से बरसे चौके-छक्के, 94 रनों की पारी से वर्ल्ड जायंट्स को बनाया चैंपियन

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। ओमान में खेली गई Howzat लीजेंड क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी कोरी एंडरसन का बल्ला जमकर गरजा. इसका आलम यह रहा कि वर्ल्ड जायंट्स ने 256 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद एशिया लायंस को खिताबी मुकाबले में 25 रन से मात दी. एंडरसन ने बल्ले से कहर बरपाते हुए 94 रनों की बेजोड़ पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने Howzat लीजेंड्स क्रिकेट लीग का पहला ख़िताब हासिल कर लिया.


63 रन पर गिर चुके थे 2 विकेट 
ओमान के अल अमीरात मैदान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के बीच इस लीग का आयोजन किया गया था. जिसके फाइनल मैच में एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और वर्ल्ड जायंट्स के बल्लेबाजों ने एक विशाल स्कोर खड़ा कर डाला. वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए केविन पीटरसन और फिल मस्टर्ड के बीच पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई. तभी मस्टर्ड 7 रन और उसके बाद नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आए केविन ओ ब्रायन 2 रन बनाकर जल्दी चलते बने. इस तरह 63 रन के स्कोर पर वर्ल्ड जायंट्स की टीम को दो झटके लग चुके थे.

 

कोरी एंडरसन ने बरपाया कहर 
नंबर चार पर कोरी एंडरसन बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने शुरू से ही मैदान के चारो तरफ शॉट्स लगाना शुरू कर दिया. कोरी का थोड़ी देर तक केविन पीटरसन ने साथ दिया लेकिन वह 48 रन बनाकर चलते बने. और 65 रन पर वर्ल्ड की टीम को तीसरा झटका लगा. इसके बाद ब्रैड हेडिन क्रीज पार आए और उन्होंने कोरी का बखूबी साथ निभाया. हालांकि हेडिन के 37 रन पर आउट होने के बाद कप्तान डैरेन सैमी ने 17 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया और एंडरसन ने इस दौरान अपनी तूफानी पारी जारी रखी. उन्होंने 43 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान 7 चौके तो 8 छक्के बरसा डाले. जिससे वर्ल्ड जायंट्स की टीम 250 का स्कोर पार करके 256 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंच सकी.

 

231 रन एशिया ने भी बनाए 
ऐसे में 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशिया लायंस के बल्लेबाजों ने जीत के लिए पूरा दमखम लगा दिया. उनके कई बल्लेबाजों ने शानदार शरुआत की मगर उसे एक बड़ी पारी में नहीं बदल सके. जिसके चलते उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 231 रन ही बना सकी. इस तरह एशिया को खिताबी मुकाबले में 25 रन से हार का सामना करना पड़ा और Howzat लीजेंड्स क्रिकेट लीग के पहले ख़िताब पर वर्ल्ड जायंट्स ने कब्ज़ा कर लिया. एशिया की तरफ से मोहम्मद युसूफ ही 39 रनों की सबसे बड़ी पारी खेल सके. जबकि वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से एल्बी मोर्कल ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए.  
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share