दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने मचाया बल्ले से कोहराम तो वहीं वर्ल्ड जाएंट्स के केविन शतक से चूके, लॉयंस को मिली 6 विकेट से जीत

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। HOWZAT लेजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत से पहले कहा जा रहा था कि इसमें दिग्गज खिलाड़ियों के जरिए वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों के बराबर ही प्रदर्शन देखने को मिलेंगे. पहले मुकाबले में कुछ ऐसा ही हुआ तो वहीं एशिया लांयस और वर्ल्ड जाएंट्स के मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से कोहराम मचा दिया. लेकिन इस बीच वर्ल्ड जाएंट्स का एक बल्लेबाज ऐसा भी रहा जिसने अकेले दम पर कमाल किया लेकिन अंत में 5 रनों से शतक से चूक गया. बल्ले और गेंद के इस टक्कर के बीच अंत में एशिय लायंस ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच के हीरो वैसे तो केविन ओ ब्रायन रहे लेकिन तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने अपने धुंआधार अर्धशतकों की बदौलत पूरा मैच ही पलट दिया.


वर्ल्ड जाएंट्स की खराब शुरुआत
एशिया लायंस का यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही निकला. वहीं वर्ल्ड जाएंट्स के लिए ये खराब रहा क्योंकि टीम को उसके ओपनिंग बल्लेबाज केविन पीटरसन और फिर मस्टर्ड अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और दोनों बल्लेबाज 14 और 28 पर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद असली कमाल केविन ओ ब्रायन ने किया. केविन ओ ब्रायन ने आते ही हमला बोलना शुरू कर दिया और ताबड़तोड़ रन बनाए. उन्होंने पहले तो अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर बाद में 46 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से कुल 95 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.52 का था. इस दौरान वो सिर्फ 5 रन से अपने शतक से चूक गए. उनके अलावा कोरी एंडरसन ने यहां 18, ओवैश शाह ने 14 और एल्बी मॉर्कल ने 17 रनों की पारी खेल टीम को 205 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया. टीम ने यहां 7 विकेट गंवा दिए थे. एशिया लायंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट दिलशान और कुलासेकरा को मिले.


दिलशान- थरंगा ने बोला हमला
एशिया लायंस की टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए आए कामरान अकमल मात्र 14 रन पर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने गियर बदला और तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने यहां अर्धशतक पूरे किए. इस बीच दिलशान जहां 123 के कुल स्कोर पर 32 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं उपुल थरंगा 43 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े. अंत में मोहम्मद हफीज के 27, अस्गर अफगान के 14 और मिस्बाह उल हक के 19 रनों की बदौलत टीम को यहं 6 विकेटों से जीत मिल गई. टीम ने 19.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share