सहवाग, अफरीदी, जयसूर्या कल से मचाएंगे धमाल, कब-कहां होंगे मैच जानिए लेजेंड्स क्रिकेट लीग का पूरा शेड्यूल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। हाउजेट लेजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट अपने पहले एडिशन के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले एडिशन में केवल तीन टीमें हिस्सा लेंगी यानी भारत महाराजा जिसमें देश के दिग्गज शामिल हैं. एशिया लायंस में भारत को छोड़कर एशियाई महाद्वीप के संयुक्त दिग्गज शामिल हैं, और वर्ल्ड जाएंट्स में एशिया को छोड़कर बाकी के खिलाड़ी शामिल हैं. टूर्नामेंट 20 जनवरी से शुरू होकर नौ दिनों तक चलेगा. क्रिकेट के भगवान, सचिन तेंदुलकर, जो रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज का हिस्सा थे वो इस सीरीज में नहीं होंगे. ऐसे में फैंस को सचिन की बड़ी कमी खलेगी. हालांकि, टीम में कुछ ऐसे दिग्गज भी है जिनसे भरपूर मनोरंजन की उम्मीद है.


युवराज भी हैं टीम में शामिल
युवराज सिंह ने पिछले महीने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि की, जबकि हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हरभजन सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है. सभी मैच ओमान क्रिकेट स्टेडियम में होंगे और यह दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशी की बात होगी.


ये है पूरा शेड्यूल
20 जनवरी, 2022: भारत महाराजा बनाम एशिया लायंस, रात 8 बजे
21 जनवरी, 2022: वर्ल्ड जाएंट्स बनाम एशिया लायंस, रात 8 बजे
22 जनवरी, 2022: वर्ल्ड जाएंट्स बनाम भारत महाराजा, रात 8 बजे
24 जनवरी 2022: एशिया लायंस बनाम भारत महाराजा, रात 8 बजे
26 जनवरी, 2022: भारत महाराजा बनाम वर्ल्ड जाएंट्स, रात 8 बजे
27 जनवरी, 2022: एशिया लायंस बनाम वर्ल्ड जाएंट्स, रात 8 बजे
29 जनवरी, 2022: फाइनल, रात 8 बजे


टीमें:
भारत महाराजा: वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी


एशिया टीम: शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चामिंडा वास, रोमेश कालुविथाराना, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ उमर गुल, असगर अफगान


वर्ल्ड जाएंट्स: डैरेन सैमी, डेनियल विटोरी, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, इमरान ताहिर, ओवैस शाह, हर्शल गिब्स, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, कोरी एंडरसन, मोंटी पनेसर, ब्रैड हैडिन, केविन ओ ब्रायन और ब्रेंडन टेलर.


कहां देख सकते हैं लाइव मैच
हाउजेट लेजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनलों पर किया जाएगा. मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर की जाएगी. बता दें कि भारतीय दिग्गजों को फैंस मैदान पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share