लेजेंड्स लीग क्रिकेट में शोएब अख्तर ने पकड़ा मोहम्मद कैफ का सिर, कहा- मुक्का मारना चाहता था

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। ओमान की राजधानी मस्कट में HOWZAT लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) खेला जा रहा है. इस लीग का पहला मुकाबला गुरुवार 20 जनवरी को इंडिया महाराजा और एशियन लायंस के बीच खेला गया. लेजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को हरा दिया. यूसुफ पठान ने 40 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेली. यूसुफ ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े. इंडिया महाराजा के कप्तान मोहम्मद कैफ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए और जीत में अहम भूमिका निभाई.


मोहम्मद कैफ को मुक्का मारना चाहते थे अख्तर

इंडिया महाराजा के कप्तान मोहम्मद कैफ ने मैच में नाबाद 42 रन बनाए और सूझबूझ भरी अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी खेमे के गेंदबाजों को काफी परेशान किया. इस मुकाबले में मात्र एक विकेट हासिल करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मैच हारने के बाद मजाकिया अंदाज में कहा, कि मैच से पहले मोहम्मद कैफ को मेरी बात पर सहमत ना होने पर उसको एक मुक्का मारना चाहता था.

 

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने मैच के बाद खुलासा किया, कि "मैच के दौरान मोहम्मद कैफ को मैंने अपने पास चलकर आने से मना किया था. लेकिन उसने मेरी बात नहीं सुनी. और उस वक्त भी मुझे गुस्सा आ गया था." वैसे इससे पहले भी मोहम्मद कैफ और शोएब अख्तर के बीच मैदान पर काफी बार कहासुनी हो चुकी है. 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों के बीच ऐसा कुछ देखने को मिली था. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था. ऐसे ही 2004 के भारत के पाकिस्तान दौरे पर भी गरमा गर्मी देखने को मिली थी.


इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को हराया

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा के कप्तान मोहम्मद कैफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बना पाई. एशिया लाइंस की तरफ से उपल थरंगा ने 66 रन और मिस्बाह उल हक ने 44 रनों का योगदान दिया. इंडिया महाराजा की तरफ से मनप्रीत गोनी ने 3 विकेट और इरफान पठान ने 2 विकेट चटकाए. इंडिया ने 5 गेंद पहले ही 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share