MLC 2023: निकोलस पूरन का बल्ला गरजा, छह छक्के ठोके, पोलार्ड के साथ मिलकर अंबानी की टीम को अमेरिका में दिलाई जबरदस्त जीत

मेजर लीग क्रिकेट 2023 में एमआई न्यू यॉर्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मेजर लीग क्रिकेट 2023 में एमआई न्यू यॉर्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. गेंदबाजों के अनुशासित खेल के बाद निकोलस पूरन की आतिशी फिफ्टी के बूते न्यू यॉर्क ने वाशिंगटन को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. 161 रन के लक्ष्य को काइरन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम ने दो विकेट खोकर 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. पूरन ने 33 गेंद में चार चौकों व छह छक्कों से 62 और पोलार्ड ने 10 गेंद में एक चौके व दो छक्के लगाकर नाबाद 21 रन बनाए. वाशिंगटन की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 160 रन बनाए थे.

 

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली न्यू यॉर्क टीम ने टूर्नामेंट इतिहास का सबसे तेज लक्ष्य हासिल किया. इससे उसकी नेट रन रेट को भी पंख लग गए. चार मैच में उसके चार अंक हैं और टैक्सस सुपर किंग्स व सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के भी इतने ही पॉइंट हैं. मगर न्यू यॉर्क बेहतर नेट रन रेट (1.319) के चलते तीसरे नंबर पर है. वह अपने आखिरी मुकाबले को जीतती है तो प्लेऑफ में दाखिल हो जाएगी.

 

फिलिप्स ने वाशिंगटन के लिए जोड़े रन

 

टॉस का सिक्का न्यू यॉर्क के पक्ष में गिरा और उसके कप्तान पोलार्ड ने बॉलिंग चुनी. ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, डेविड वीजे जैसे गेंदबाजों के सामने वाशिंगटन के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 35 गेंद में तीन छक्कों व दो चौकों से 47 रन की पारी खेलते हुए टीम के लिए अहम रन जोड़े. उनके व कप्तान मोइजेज ऑनरीकेज के बीच चौथे विकेट के लिए 77 रन पार्टनरशिप हुई. इससे पहले टीम ने 57 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. फिलिप्स व ऑनरीकेज की पार्टनरशिप ने वाशिंगटन को 160 तक पहुंचाया. न्यू यॉर्क की ओर से पोलार्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

 

इसके जवाब में न्यू यॉर्क ने जोरदार शुरुआत की और शायन जहांगीर (29) व मोनांक पटेल (44) ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़ लिए. इसके बाद पूरन ने आतिशबाजी की और नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 31 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया. उनके व कप्तान पोलार्ड के बीच 53 रन की पार्टनरशिप हुई जिसने न्यू यॉर्क को जीत की दहलीज पार कराई. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Ishan Kishan Fifty: इशान किशन ने बल्ले पर पंत का नाम-नंबर लिखकर बवाल काटा, धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

6 साल में दूसरी बार पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में पीटा, सामने आई आश्चर्य में डाल देने वाली ये 7 समानताएं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share