नेदरलैंड्स के 10-11 नंबर के बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के छक्के छुड़ाए, आखिरी ओवर के थ्रिलर में 1 रन से हारी डच टीम

जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) ने रोमांच से भरे मुकाबले में आखिरी गेंद पर नेदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को एक रन से हरा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) ने रोमांच से भरे मुकाबले में आखिरी गेंद पर नेदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को एक रन से हरा दिया. हरारे में खेले गए दूसरे वनडे को जीतकर मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने शॉन विलियम्स और क्लाइव मडांडे के अर्धशतकों से 271 रन बनाए. उसका स्कोर बड़ा हो सकता था लेकिन 19 साल के लेग स्पिनर शारिज अहमद ने पहली बार वनडे में पांच विकेट लिए जिससे आखिरी पांच बल्लेबाज 47 रन के अंदर आउट हो गए. लक्ष्य का पीछा करते हुए डच टीम मैक्स ओ'डॉड और टॉम कूपर के बूते मजबूत स्थिति में थी लेकिन वेस्ली मधेवेरे (Wesley Madhevere) की हैट्रिक ने खेल बदल दिया. इससे नेदरलैंड्स 270 रन ही बना सका.

 

नेदरलैंड्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी और उसके हाथ में एक विकेट था. आखिरी जोड़ी के क्रीज पर होते हुए लग रहा था कि जिम्बाब्वे मैच आराम से जीत लेगा. मगर टेंडई चटारा ने पहली पांच गेंद में 15 रन लुटा दिए. आखिरी गेंद पर जब चार रन चाहिए थे तब फ्रेड क्लासेन लो फुल टॉस पर बाउंड्री बटोरने से चूक गए. इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने मैच अपने नाम लिख लिया. मधवेरे जिम्बाब्वे के लिए वनडे में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने.

 

कैसी रही जिम्बाब्वे की बैटिंग


इससे पहले जिम्बाब्वे को क्रेग इर्विन और मधेवेरे ने 11 ओवर में 61 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी. इर्विन 42 गेंद में 39 रन बनाने के बाद कॉलिन एकरमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए. गैरी बैलेंस ने तीन चौके लगाए लेकिन 14 रन तक ही उनकी पारी चली. शारिज ने तीन गेंद के अंदर मधवेरे और सिकंदर रज़ा को आउट कर जिम्बाब्वे की रनगति पर नकेल कस दी. फिर अगले ओवर में रयान बर्ल को रवाना कर जिम्बाब्वे की आधी टीम 120 रन पर समेट दी.

 

विलियम्स और मडांडे ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 93 गेंद में 104 रन जोड़े. विलियम्स ने 73 गेंद में 77 रन बनाए तो मडंडा ने लगातार दूसरी फिफ्टी बनाई. उन्होंने 57 गेंद में 52 रन की पारी खेली. शारिज की वापसी के साथ ही जिम्बाब्वे की मुश्किलें फिर आ गईं. उन्होंने पहले विलियम्स को आउट किया. फिर ब्रेड इवांस को एलबीडब्ल्यू कर अपने पांच विकेट पूरे किए.

 

ओ'डॉड-कूपर ने नेदरलैंड्स को दी रफ्तार


नेदरलैंड्स की बैटिंग की बात की जाए तो विक्रमजीत सिंह 25 गेंद में 14 रन बना सके. तब ओ'डॉड ने कूपर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 125 रन जोड़े और स्कोर को 33वें ओवर में 166 रन तक ले गए. यहां कूपर 84 गेंद में 74 रन बनाकर रन आउट हो गए. शतक की ओर बढ़ रहे ओ'डॉड 81 के स्कोर पर रज़ा की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. इन दोनों के जाने के बाद भी डच टीम का ही पलड़ा भारी था.

 

44वें ओवर में खेल में मची हलचल


फिर आया 44वां ओवर जो मधेवेरे ने डाला और इसमें सब बदल गया. उन्होंने पहले एकरमैन को स्टंप कराया. अगली गेंद पर पहले वनडे के हीरो तेजा निदामनरु को बोल्ड कर दिया. पॉल वान मीकरन को स्टंप कराकर उन्होंने हैट्रिक पूरी की. इससे नेदरलैंड्स का स्कोर छह विकेट पर 213 रन हो गया. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 28 गेंद में 36 रन बनाकर जरूरी रनों को कम किया. मगर रज़ा ने चार गेंद में उन्हें व मुसा अहमद को आउट कर जिम्बाब्वे का पलड़ा भारी कर दिया. क्लासेन और रयान क्लीन ने लेकिन आखिर तक जोर लगाया और जिम्बाब्वे की नाक में दम कर दिया लेकिन वे जीत हासिल नहीं कर सके.

 

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश को 37 साल और 409 वनडे में पहली बार मिली स्पेशल जीत, आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास

शुभमन गिल होंगे गुजरात टाइटंस के भावी कप्तान! IPL 2023 से पहले टीम डायरेक्टर का बड़ा बयान

INDvsAUS: सुनील गावस्कर ने वनडे सीरीज हारने पर टीम इंडिया को सुनाया, बोले- आईपीएल के चक्कर में...

'मैंने मदद करनी चाही पर द्रविड़ ने इनकार कर दिया', टीम इंडिया की स्पिन वाली दिक्कत पर पूर्व क्रिकेटर का दावा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share