न्यूजीलैंड पर बरसा बाबर आजम का बल्ला, ठोकी तूफानी फिफ्टी, पाकिस्तान लगातार दूसरा मैच जीता

कप्तान बाबर आजम की नाबाद 79 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरकर न्यूजीलैंड को छह विकेट से पराजित करके त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट सीरीज में अपना विजय अभियान जारी रखा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

कप्तान बाबर आजम की नाबाद 79 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरकर न्यूजीलैंड को छह विकेट से पराजित करके त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट सीरीज में अपना विजय अभियान जारी रखा. आजम ने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए. इससे पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाकर प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराया था.

 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया. न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 147 रन बनाए. उसकी तरफ से डेवॉन कॉनवे (35 गेंदों पर 36 रन), कप्तान केन विलियमसन (30 गेंदों पर 31 रन) और मार्क चैपमैन (16 गेंदों पर 32 रन) ही योगदान दे पाए. पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद नसीम और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट हासिल किए.

 

 

रिजवान और मसूद नहीं चले

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने पावर प्ले के छह ओवरों में 44 रन बनाए लेकिन इस बीच मोहम्मद रिजवान और शान मसूद के विकेट गंवाए. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में जीत के नायक रहे रिजवान ने 12 गेंदों पर केवल चार रन बनाए और पांचवें ओवर में टिम साउदी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. मसूद खाता भी नहीं खोल पाए. आजम ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्हें दूसरी तरफ से शादाब खान (22 गेंदों पर 34 रन) का अच्छा साथ मिला. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. मोहम्मद नवाज ने 16 रन बनाए जबकि हैदर अली ने 10 रन का योगदान दिया.

 

 

पाकिस्तान ने इस मुकाबले में शादाब खान और मोहम्मद नवाद को बैटिंग में प्रमोट किया और ऊपर भेजा. इसका उसे फायदा मिला. यह कदम इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली की खराब फॉर्म को देखतेहुए लिया गया. न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने 42 रन देकर दो जबकि ट्रेंट बोल्ट (22 रन देकर एक) और साउदी (24 रन देकर एक) ने एक-एक विकेट लिया. पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को शिकस्त दी थी. इस तरह वर्ल्ड कप 2022 से पहले यह टीम अच्छे रंग में आती दिख रही है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share