AUS vs NZ: 2 साल बाद रंग में लौटे स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा 40वां शतक

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में कमाल कर दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में कमाल कर दिया है. स्टीव स्मिथ पिछले कुछ महीनों से वनडे में खास नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का 12वां वनडे शतक ठोक दिया है. स्मिथ ने 2 साल बाद वनडे में शतक ठोका है. हालांकि स्मिथ 105 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन अपनी पारी में उन्होंने 131 गेंद खेली और 11 चौके और 1 छक्के की मदद से ये कारनामा किया. स्मिथ ने इसी के साथ अपने करियर में 40 शतक पूरे कर लिए हैं.

 

करियर
स्टीव स्मिथ के वनडे करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 136 मैच खेले है. इस दौरान 44.13 की औसत से स्मिथ ने कुल 4722 रन बनाए हैं. स्मिथ के नाम 12 शतक और 27 अर्धशतक है और यहां उनका स्ट्राइक रेट 87.41 का रहा है.


वहीं अगर दोनों टीमों के चल रहे मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जो इंग्लिस और कप्तान एरॉन फिंच बल्लेबाजी के लिए. अपना आखिरी वनडे खेल रहे फिंच से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन फिंच मात्र 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. टीम ने 16 रन पर अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद क्रीज पर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन आए और दोनों ने पारी को संभाला. लाबुशेन 52 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं स्मिथ ने शतक जड़ा.

 

अंत में स्मिथ भी 105 रन बनाकर चलते बने जिसके बाद एलेक्स कैरी के 42, मैक्सवेल के 14 और कैमरन ग्रीन के 25 रन ने टीम को 267 रन तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट को छोड़कर और कोई गेंदबाज खास नहीं कर पाया. ट्रेंट बोल्ड ने 10 ओवरो फेंके जिसमें उन्होंने 4 मेडन और 25 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share