ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia and New Zealand) के बीच केर्न्सो के काज़ली स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकबला खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बेदम नजर आए. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 9 विकेट खोकर 195 रन ही बना सकी. स्टीव स्मिथ ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 50 का आंकड़ा पार किया. स्मिथ ने 94 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए यहीं स्कोर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने पहाड़ जैसा लगने लगा. न्यूजीलैंड ने सभी विकेट खोकर मात्र 82 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 5 विकेट लेकर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमाया.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड हुई धड़ाम
न्यूजीलैंड जब इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो लग रहा था कि मैच आसानी से जीत जाएगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने 14 रनों पर 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफूट पर धकेल दिया. मार्टिन गाप्टिल ने 2, कॉनवे ने 5 और लॉथम तो बिना खाता खोले ही चलते बने. उसके बाद कप्तान ने छोड़ी देर क्रीज पर खड़े होने की साहस दिखाया लेकिन 33 रन के स्कोर पर विलियमसन भी टीम को अधर में छोड़कर चलते बने. विलियमन ने 17 रन बनाए.
उसके बाद मिचेल 38 के स्कोर पर, नीशाम 45 के स्कोर पर और ब्रेसवेल 54 के स्कोर पर चलते बने. न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती 7 विकेट मात्र 54 रनों पर ही गंवा दिया. आठवां विकेट 57 के स्कोर पर गिरा. उसके बाद मैट हैनरी ने 5 और ट्रेंट बोल्ट ने 9 रन बनाए. सेंटनर 16 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 5, एबोट ने 2, स्टार्क ने 2 और स्टोइनिस ने 1 विकेट चटकाए.
स्मिथ ने जड़ी फिफ्टी
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित भी किया. मैट हैनरी ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर को चलता किया. एरॉन फिंच (0) और डेविड वॉर्नर (5) रन बनाकर चलते बने. इसके बाद लाबूशेन और स्टॉयनिस भी 26 रनों पर पवेलियन लौट गए. स्मिथ एक छोर संभालकर बल्लेबाजी कर रहे थे. टॉप 7 बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ के अलावा ऐलेक्स कैरी (12) और ग्लेन मैक्सवेल (25) दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के टॉप 8 बल्लेबाजों ने 118 रन बनाए.
वहीं अंतिम तीन खिलाड़ियों ने टीम की लाज बचाई और टीम को 195 तक पहुंचा दिया. मिचेल स्टार्क ने 38 और जोश हेजलवुड ने 23 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट चटकाए. उसके अलावा मैट हैनरी ने 3, साउदी ने 1 और सेंटनर ने 1 विकेट चटकाए.
ADVERTISEMENT