BAN vs NZ : 46 रन पर न्यूजीलैंड के 5 विकेट लेकर बांग्लादेश ने किया मजबूत पलटवार, मैच में कसा शिकंजा

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) पर शिकंजा कसते हुए पहले 172 रन बनाने के बाद उसके 46 रन पर 5 विकेट चटका डाले.

Profile

SportsTak

केन विलियमसन और मेहदी हसन मिराज

केन विलियमसन और मेहदी हसन मिराज

Highlights:

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कसा

न्यूजीलैंड के 46 रन पर चटकाए 5 विकेट

बांग्लादेश ने अपने घर में खेल जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में जहां ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में 172 रन पर सिमटने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) पर शिकंजा कस डाला. पहले दिन के अंत तक न्यूजीलैंड के 55 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. जिससे उनकी टीम अभी भी बांग्लादेश से 117 रन पीछे है. न्यूजीलैंड के लिए 12 रन बनाकर डैरिल मिचेल तो 5 रन बनाकर ग्लेन फिलिस्प्स अंत तक नॉटआउट रहे.

 

172 रन सिमटी बांग्लादेश

 

मीरपुर के मैदान में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उसकी शुरुआत सही नहीं रही. बांग्लादेश के 47 रन के स्कोर तक चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी मुशफिकुर रहीम ने 83 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 35 रन की पारी खेली. लेकिन जैसे ही वह आउट हुए और बांग्लादेश की 104 रन पर 5वां झटका लगा. उसके बाद उनके बाकी बल्लेबाज भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे बांग्लादेश की टीम 66.2 ओवरों में 172 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने चटकाए.

 

 

46 रन पर गिरे 5 विकेट

 

अब 172 रनों के जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. उनके टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को समेटने में मेहदी हसन मिराज (तीन विकेट) और ताईजुल इस्लाम (दो विकेट) का अहमी योगदान रहा. जिससे उनके 46 रन पर पांच विकेट गिरे. जबकि दिन के अंत तक फिर न्यूजीलैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा और 5 विकेट पर 55 रन बने. जिससे बांग्लादेश की मैच में स्थिति मजबूत नजर आ रही है. न्यूजीलैंड की टीम अब बांग्लादेश से पहली पारी में 117 रन पीछे हैं. न्यूजीलैंड के लिए टॉप-5 बल्लेबाजों में सबसे अधिक 13 रन केन विलियमसन ने बनाए.   

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान के नए कप्तान का हाहाकार, ऑस्ट्रेलिया जाते ही शान से ठोके 156 रन, पूरे दिन कोई नहीं ले सका विकेट

'जब तक पैर चलते रहेंगे IPL खेलूंगा...', विराट कोहली वाली RCB के साथी ग्लेन मैक्सवेल ने ये क्या कह डाला ?

'मैं बेवकूफ था,' इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को हुआ गलती का एहसास, IPL 2023 के दौरान भारतीय फैंस पर किया था कमेंट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share