ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने मीरपुर टेस्ट अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ सीरीज भी दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबर हो गई. फिलिप्स ने बांग्लादेश को हार का जख्म दिया. दरअसल बांग्लादेश की टीम घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत का ख्वाब देख रही थी. पहला टेस्ट सियालहट में बांग्लादेश ने 150 रन के बड़े अंतर से जीता था. दूसरे टेस्ट में भी एक समय उसकी जीत नजर आ रही थी, मगर ग्लेन फिलिप्स ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 137 रन चाहिए थे.
ADVERTISEMENT
कीवी टीम के लिए टारगेट छोटा जरूर नजर आ रहा था, मगर बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इसे न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं रहने दिया. कीवी टीम ने एक समय अपने छह विकेट महज 69 रन पर ही गंवा दिए थे. जिसके बाद बांग्लोदश को जोश बढ़ गया था, हर किसी को उसकी जीत नजर आ रही थी, मगर ऐसे मौके पर ग्लेन फिलिप्स एक बार फिर टीम की ढाल बने और आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. मिचेल सैंटनर ने भी उनका बखूबी साथ दिया. फिलिप्स और सैंटनर के बीच 77 गेंदों पर नॉट आउट 70 रन की पार्टनरशिप हुई और इस पार्टनरशिप के दम पर न्यूजीलैंड टारगेट हासिल करने में कामयाब रहा.
बांग्लादेश ने दी टक्कर
इससे पहले बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 172 रन बनाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड की पहली पारी 180 रन पर ऑलआउट हो गई. ग्लेन फिलिप्स की 87 रन की पारी के दम कीवी टीम पहली पारी में बढ़त लेने में सफल रही थी. उन्होंने पहली पारी में 31 रन पर 3 विकेट भी लिए. पहली पारी में पिछड़ने के बाद बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 144 रन पर ऑलआउट हो गई. अजाज पटेल ने 57 रन पर छह विकेट लिए. उसने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 137 रन का टारगेट रखा और फिर उन्हें परेशान भी काफी किया. आखिरी पारी में टॉम लाथम 26 रन, डेवॉन कॉनवे 2, केन विलियमसन 11, हेनरी निकोल्स 3, डैरेल मिचेल 19, और टॉम ब्लंडेल ने दो रन बनाए.