BAN vs NZ : 32 गेंदों में टिम साउदी ने किया हैरतअंगेज कारनामा! 1986 के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 5.2 ओवर यानि 32 गेंद फेंकी. इस दौरान साउदी को बांग्लादेश की स्पिन फ्रेंडली पिच पर एक विकेट मिला जबकि एक भी रन नहीं दिया. 

Profile

SportsTak

टिम साउदी

टिम साउदी

Highlights:

टिम साउदी ने किया बड़ा कारनामा

5.2 ओवर गेंदबाजी में बिना रन दिए रचा इतिहास

बांग्लादेश दौरे पर न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) की टीम अपना आखिरी और सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मीरपूर के मैदान में खेल रही है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन जहां 15 विकेट गिरे, वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 5.2 ओवर यानि 32 गेंद फेंकी. इस दौरान साउदी को बांग्लादेश की स्पिन फ्रेंडली पिच पर एक विकेट मिला जबकि एक भी रन नहीं दिया. जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 37 साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़ डाला है.

 

टिम साउदी का बड़ा कारनामा 


दरअसल, बांग्लादेश की पहली पारी 172 रनों पर सिमट गई. इस दौरान न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने जहां तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने 5.2 ओवर तक गेंदबाजी की बिना रन दिए एक विकेट चटकाया. जिसके चलते टेस्ट क्रिकेट में साल 1986 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब किसी गेंदबाज ने कम से कम 30 गेंद फेंकी पर बिना रन दिए एक पारी का अंत किया. साल 1986 में ऑस्ट्रेलिया के पीटर रेमंड ने इंग्लैंड के सामने 5 ओवर गेंदबाजी की थी और एक भी रन नहीं दिया था. इस लिस्ट में भारत के विजय हजारे और रमेश चंद्र गंगाराम नाडकर्णी  का नाम भी शामिल है. हजारे ने 1951 में इंग्लैंड के सामने 5 ओवर गेंदबाजी करके एक भी रन नहीं दिया था. जबकि नाडकर्णी ने साल 1962 में इंग्लैंड के सामने 6.1 ओवर में बिना रन दिए एक विकेट चटकाया था.

 

मैच में बांग्लादेश की स्थिति मजबूत 


वहीं मैच की बात करें तो 172 रन पर सिमटने के बाद बांग्लादेशी स्पिनरों ने भी मैच में दिन के अंत तक पलटवार किया और न्यूजीलैंड के 46 रन पर ही 5 विकेट चटका डाले थे. जिसमें बांग्लादेश के लिए तीन विकेट मेहदी हसन मिराज और दो विकेट ताईजुल इस्लाम में लिए थे. न्यूजीलैंड की टीम अब मैच में बांग्लादेश से 117 रन पीछे है. उसके लिए क्रीज पर 12 रन बनाकर डैरिल मिचेल और 5 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स बने हुए हैं. अब बांग्लादेश की टीम जल्द से जल्द न्यूजीलैंड को समेटकर मैच में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगी. न्यूजीलैंड ने पहले दिन के अंत तक 5 विकेट पर 55 रन बना डाले थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

400 और 501 रनों की पारी का कौन तोड़ेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड? ब्रायन लारा ने कोहली, रोहित नहीं इस भारतीय का लिया नाम

पाकिस्तान के नए कप्तान का हाहाकार, ऑस्ट्रेलिया जाते ही शान से ठोके 156 रन, पूरे दिन कोई नहीं ले सका विकेट

'जब तक पैर चलते रहेंगे IPL खेलूंगा...', विराट कोहली वाली RCB के साथी ग्लेन मैक्सवेल ने ये क्या कह डाला ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share