IND vs NZ : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने छोड़ी कप्तानी, जानिए कौन बना नया कप्तान ?

IND vs NZ : भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया.

Profile

Shubham Pandey

टिम साउदी

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी

Highlights:

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने छोड़ी कप्तानी

IND vs NZ : भारत दौरे से पहले लिया बड़ा फैसला

IND vs NZ : श्रीलंका के सामने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा बदलाव हुआ. भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. उनका मानना है कि अब वह अपने निजी प्रदर्शन पर फोकस करना चाहते हैं. साउदी की जगह भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम संभालते नजर आएंगे. 


टिम साउदी ने छोड़ी कप्तानी 


न्यूजीलैंड के धाकड़ और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कप्तानी से इस्तीफ़ा देते हुए कहा, 

 

मेरे लिए इतने स्पेशल फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना काफी सम्मान की बात रही. मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को प्राथमिकता देने के बारे में सोचा है. मेरे मानना है कि ये फैसला टीम के लिए सबसे सही है. अब मैं सिर्फ मैदान पर अपने प्रदर्शन पर फोकस करना चाहता हूं और न्यूजीलैंड के लिए विकेट लेना जारी रखना चाहता हूं. जिससे मैं अपनी टीम को जीत दिला सकूं. 


भारत दौरे पर गेंदबाजी करेंगे टिम साउदी 


35 साल के टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभाला. केन विलियमसन ने साल 2022 में उनको अपना उत्तराधिकारी चुना था. साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने छह मैच जीते और दो मैच बराबरी पर समाप्त किया. जबकि छह मैचों में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. अब उनकी जगह टॉम लाथम फिर से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वह पहले भी न्यूजीलैंड के लिए नौ टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. 

 

भारत के खिलाफ सीरीज में टिम साउदी गेंदबाजी करते नजर आएंगे और इसकी जानकारी देते हुए कोच गैरी स्टीड ने कहा, 

 

जिस चीज को आप प्यार करते हैं. उसे छोड़ना आसान नहीं है और टिम एक सच्चे टीम मैंन हैं. उन्हने टीम के हितों को ध्यान में रखते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. वह हमारे सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share