'एजाज पटेल जैसे गेंदबाज हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे', सीरीज हार के बाद दिग्गज क्रिकेटर ने बोला हमला

मोहम्मद कैफ ने कहा कि वो ग्लेन फिलिप्स को स्पिनर नहीं मानते. वहीं एजाज पटेल को लेकर उन्होंने कहा कि वो लोकल क्लब के स्पिनर्स लगते हैं. और इन गेंदबाजों के खिलाफ भारत ने घुटने टेक दिए.

Profile

SportsTak

New Zealand's Ajaz Patel (R) gestures as Glenn Phillips watches at the end of the third and final Test cricket match between India and New Zealand

New Zealand's Ajaz Patel (R) gestures as Glenn Phillips watches at the end of the third and final Test cricket match between India and New Zealand

Highlights:

मोहम्मद कैफ ने कीवी स्पिनर्स का मजाक बनाया है

कैफ ने कहा कि एजाज पटेल लोकल क्लब के स्पिनर्स जैसे हैं

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में वानखेड़े के मैदान पर अपनी फिरकी में पूरी टीम को नचा दिया. इस गेंदबाज ने अकेले दम पर कुल 11 विकेट लिए. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो एजाज पटेल को क्वालिटी स्पिनर नहीं मानते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई और टीम को व्हाइटवॉश झेलना पड़ा. कैफ ने कहा कि टीम इंडिया उस टीम के खिलाफ सीरीज हारी है जिसके पास क्वालिटी स्पिनर्स नहीं हैं.

ग्लेन फिलिप्स पार्ट टाइम स्पिनर हैं: कैफ


कैफ ने यहां ग्लेन फिलिप्स का भी मजाक बनाया और उन्हें पार्ट टाइम स्पिनर बताया. भारत को हाल ही में वानखेड़े के मैदान पर 25 रन से हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया को 147 रन बनाने थे लेकिन टीम ऐसा करने से चूक गई. पूर्व भारतीय बैटर ने  कहा कि, भारत के हर क्लब में आपको एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे गेंदबाज मिल जाएंगे. कैफ ने दोनों स्पिनर्स का मजाक बनाया. 

एजाज पटेल लोकल क्लब के स्पिनर हैं: कैफ


स्पोर्ट्स टुडे से खास बातचीत में कैफ ने कहा कि, एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स को लेकर मैं झूठ नहीं कहूंगा. आपको इस तरह के स्पिनर्स किसी भी लोकल एकेडमी में मिल जाएंगे. एजाज पटेल की पिचमैप आप देखो. उन्होंने दो छोटी गेंदें और दो फुलटॉस डाली. इसके अलावा इस गेंदबाज ने दो लेंथ डिलीवरी भी डाली. ऐसे में हम सिर्फ इसी तरह की गेंदों पर ही विकेट गंवा रहे थे. 

कैफ ने आगे बताया कि, ग्लेन फिलिप्स एक पार्ट टाइम गेंदबाज हैं. उन्हें नहीं पता कि अच्छी गेंदें कैसे डालते हैं. हम पार्ट टाइम गेंदबाजों के खिलाफ हार गए. वानखेड़े में एजाज ने कुल 22 विकेट लिए. लेकिन वो अच्छी तरह से गेंदों को लैंड भी नहीं करा सकते. फाइनल टेस्ट में मिली हार दुख पहुंचाने वाली है. कैफ ने हालांकि यहां मिचेल सैंटनर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस गेंदबाज ने पुणे टेस्ट में कुल 13 विकेट लिए जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की. 

बता दें कि भारत की हार के बाद टीम इंडिया को हर तरफ ट्रोल किया जा रहा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर को लेकर साफ कहा जा रहा है कि तीनों ने कोई जिम्मेदारी नहीं उठाई. भारत को अब WTC फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा.
 

ये भी पढ़ें:

ऋषभ पंत को देख डर के मारे धक-धक करने लग गया था न्‍यूजीलैंड टीम का दिल, कीवी स्पिनर का खुलासा, कहा- उनकी फिलॉसफी...

16 साल के गेंदबाज ने 8 दिन में खेले 6 वनडे मैच, विकेटों का अंबार लगाकर बल्लेबाजों की नाक में किया दम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share