Exclusive: न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइटवॉश के बाद सुनील गावस्कर ने गंभीर- रोहित पर साधा निशाना, कहा- इस तरह के फैसले...

सुनील गावस्कर ने कहा कि हर टीम के भीतर कप्तान, उप कप्तान और कोच होता है. ऐसे में किसी ने किसी थिंक टैंक को फाइनल फैसला लेना होता है क्योंकि कई बार कप्तान से गलती हो जाती है.

Profile

Neeraj Singh

India's captain Rohit Sharma, head coach Gautam Gambhir (C) and chief selector Ajit Agarkar (R) look on during a practice session

India's captain Rohit Sharma, head coach Gautam Gambhir (C) and chief selector Ajit Agarkar (R) look on during a practice session

Highlights:

गावस्कर ने कहा कि हर टीम में एक थिंक टैंक होता है

भारतीय पारी के दौरान भी थिंक टैंक को फैसला लेना चाहिए था

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की शर्मनाक हार को न तो फैंस पचा पा रहे हैं और न ही पूर्व क्रिकेटर्स. हर किसी ने रोहित और गंभीर की सेना पर हमला बोला शुरू कर दिया. इस सीरीज से पहले जो टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही थी और ये कहा जा रहा था कि यही टीम बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में हैट्रिक जीत हासिल करेगी. लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया की पोल खोल चुकी है और ऐसा लग रहा है कि पैट कमिंस की टीम के खिलाफ भारत का बुरा हाल हो जाएगा. 

थिंक टैंक को फैसला लेना था

इस बीच दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से खास बातचीत में ये बताया कि आखिर टीम से कहां गलती हुई. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर पर भी निशाना साधा. गावस्कर ने कहा कि

मुझे लगता है कि हर टीम के पास अपना एक थिंक टैंक होता है. ये या तो कप्तान, उप कप्तान या फिर कोच होता है. यही लोग मैच के दौरान फैसला लेते हैं. और इसी तरह सबकुछ चलता है. 

गावस्कर ने आगे कहा कि

कई बार कप्तान से आखिरी मिनटों में गलती हो जाती है. कप्तान किसी और बल्लेबाज को टॉप ऑर्डर में प्रमोट करने की जब सोचता है तो कई बार ये काम करता है और कई बार नहीं. कई बार इस फैसले की तारीफ होती है. लेकिन जब ये काम नहीं करता तो ये खराब फैसला कहलाता है. मुझे लगता है कि इस तरह के फैसले थिंक टैंक को ही लेने चाहिए.

न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने नामुमकिन को मुमकिन बना दिया

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर आगे कहा कि

कई बार हमने बेहद खराब बल्लेबाजी देखी है. टीम इंडिया पूरी तरह बैकफुट पर रही है, बड़े स्कोर का पीछा नहीं कर पाई है. 46 के स्कोर पर जब ये टीम आउट हुई थी उसके बाद दूसरी पारी में टीम ने कमाल किया था. ऐसे में पुणे और मुंबई के मुकाबले में भी टीम ने दो- दो पारियां खेलीं लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाई ये समझ के परे है. लेकिन हमें यहां न्यूजीलैंड के स्पिनर्स की तारीफ करनी होगी. इस तरह की बैटिंग लाइनअप को ढेर करना आसान नहीं है. लेकिन ग्लेन फिलिप्स, मिचल सैंटनर और एजाज पटेल ने जो कारनामा किया है उसके लिए उन्हें सलाम बनता है.

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: 'मुझे तो डर लगता...', भारत को न्यूजीलैंड ने पटखनी दी तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने शुरू किया माइंडगेम, गिलक्रिस्ट-वॉर्नर ने कही चुभने वाली बातें

बड़ी खबर: न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद गौतम गंभीर समेत रोहित-विराट की मुश्किलें बढ़ीं, BCCI पूछेगा ये 5 कड़े सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share