Exclusive: 'अश्विन- जडेजा नहीं, इस खिलाड़ी को देखते हुए भारत को करना था पिच तैयार', बल्लेबाज घर पर क्यों हो रहे हैं फेल, सुनील गावस्कर ने बता दिया सबकुछ

सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के लिए पिच तैयार करनी चाहिए. बुमराह दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं और वो आपकी टीम को जीत दिला सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

India's Jasprit Bumrah (R) celebrates with teammates after taking the wicket

Highlights:

गावस्कर ने कहा कि भारत को बुमराह के लिए पिच तैयार करनी चाहिए

बुमराह दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं

बेंगलुरु के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसका नतीजा ये रहा कि न्यूजीलैंड ने फिर मैच पर पूरी तरह बाजी मार ली और टीम इंडिया की वापसी नहीं होने दी. अंत में भारतीय टीम पहला टेस्ट 8 विकेट से हार गई. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि उनसे पिच पढ़ने में गलती हो गई जिसके चलते टीम इंडिया को हार मिली. लेकिन इसके बाद भी दूसरे और तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपने मन मुताबिक पिच तैयार की लेकिन नतीजा नहीं बदला और भारतीय टीम अंत में सीरीज गंवा बैठी.

बुमराह के लिए पिच तैयार करो: गावस्कर

ऐसे में पिच को लेकर भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर से जब ये पूछा गया कि भारत घर पर रैंक टर्नर पिच क्यों तैयार कर रहा है जिसपर भारतीय बल्लेबाज फेल हो रहे हैं. गावस्कर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि

मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया WTC के लिए क्वालीफाई करना चाहती है और उसे जीतना चाहती है. ड्रेसिंग रूम की सोच यही होगी कि पिच को अगर अपने हिसाब से तैयार किया जाए तो इससे हमें फायदा मिल सकता है. 

गावस्कर ने आगे कहा कि 

हमारी टीम को ये समझना होगा कि हमारे पास दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है और हमें उसके हिसाब से ही पिच को तैयार करना चाहिए. आप अगर किसी शख्स से ये पूछेंगे जो क्रिकेट को फॉलो करता है तो वो यही कहेगा कि बुमराह सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं. ऐसे में हम उस तरह की पिच क्यों नहीं तैयार कर रहे जो बुमराह की मदद करे. 

गावस्कर ने बताया कि आपके पास आकाश दीप भी हैं जो शानदार लय में दिख रहे हैं. न्यूजीलैंड के पास भी अच्छी गेंदबाजी अटैक है लेकिन वो इस तरह से नहीं थी कि भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह दबा दें.

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चाहे बेंगलुरु टेस्ट हो या फिर पुणे या मुंबई, तीनों ही मैदानों पर रोहित की सेना बुरी तरह फ्लॉप रही. बल्लेबाज तो बैकफुट पर रहे ही गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए. अब टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. यहां टीम को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा जो नामुमकिन लग रहा है.

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: 'मुझे तो डर लगता...', भारत को न्यूजीलैंड ने पटखनी दी तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने शुरू किया माइंडगेम, गिलक्रिस्ट-वॉर्नर ने कही चुभने वाली बातें

बड़ी खबर: न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद गौतम गंभीर समेत रोहित-विराट की मुश्किलें बढ़ीं, BCCI पूछेगा ये 5 कड़े सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share