Gautam Gambhir PC: हर्षित राणा को लेकर गौतम गंभीर ने किया सबकुछ साफ, कहा- IPL से मुझे फर्क नहीं पड़ता

गौतम गंभीर ने कहा कि तीसरे टेस्ट में हर्षित राणा का नाम नहीं था. पता नहीं कहां से रिपोर्ट्स आ रहीं थीं. गंभीर ने आईपीएल को लेकर भी कुछ नहीं कहा और बोला पूरा फोकस टेस्ट पर है.

Profile

Neeraj Singh

gautam gambhir and harshit rana

gautam gambhir and harshit rana

Highlights:

गंभीर ने हर्षित राणा को लेकर बड़ा बयान दिया है

गंभीर ने कहा कि राणा तीसरे टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर से वानखेड़े के मैदान पर तीसरा और फाइनल टेस्ट खेला जाना है. इस बीच हर्षित राणा को लेकर सबकुछ साफ हो गया है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि हर्षित राणा मेन टीम का हिस्सा नहीं हैं. मुझे नहीं पता ये रिपोर्ट कहां से आई है. 

बता दें कि हर्षित को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं रखा गया है लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जाने वाली टीम में एंट्री मिली है. ऐसे में पहली बार होगा जब हर्षित राणा टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलेंगे. 22 साल का खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ जुड़ेगा 

आईपीएल पर गंभीर ने नहीं दिया कोई बयान

गौतम गंभीर से जब आईपीएल नीलामी और रिटेंशन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. हमें टेस्ट मैच खेलना है और फिलहाल मेरा सारा फोकस इसी पर है.

बता दें कि हाल ही में स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान हर्षित राणा ने कहा था कि उन्हें गौतम गंभीर का स्पेशल मैसेज याद है. बता दें कि राणा गौतम गंभीर की कोचिंग में केकेआर के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं. हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर चुने जाने को लेकर कहा कि मेरे लिए ये सपना सच होने जैसा है.

राणा ने आगे कहा कि, टीम में जब मेरा नाम आया था तो उन्‍होंने मुझसे बस एक ही चीज बोली थी कि ढीला नहीं पड़ना है. उनका वहीं बोलना बहुत बड़ी बात हैं. हर्षित राणा ने अपने सफर पर बात करें तो कहा कि ये सपना सच होने जैसा हैं. उन्‍होंने कहा,  अगर आज भारतीय टीम के साथ मैं ऑस्‍ट्रेलिया जा रहा हूं तो ये सपना सच होने जैसा है. ये बहुत बड़ी चीज है. 

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे को लेकर अपनी तैयारियों पर बात करते हुए राणा ने कहा कि, वहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. तो मेरी कोशिश अपना बेस्‍ट देने की है. बाकी प्रदर्शन तो ऊपर नीचे होता रहता है, मगर मेरी तैयारी बहुत अच्‍छी चल रही है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस वक्‍त दिल्‍ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. उन्‍होंने असम के खिलाफ पिछले मैच में कुल सात विकेट लिए और साथ ही 59 रन भी बनाए. 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share