IND vs NZ : हर्षित राणा का मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू होगा या नहीं ? सामने आई बड़ी अपडेट

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक नवंबर से शुरू होने वाले मुंबई टेस्ट मैच में हर्षित राणा का डेब्यू होगा या नहीं, अब सामने आई बड़ी अपडेट.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान हर्षित राणा

टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान हर्षित राणा

Highlights:

IND vs NZ : हर्षित राणा के डेब्यू पर संकट

IND vs NZ : मुंबई टेस्ट मैच पर आई बड़ी अपडेट

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट मैच को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई थी कि केकेआर के आईपीएल चैंपियन तेज गेंदबाज हर्षित राणा का मुंबई टेस्ट मैच में डेब्यू हो सकता है. हर्षित राणा टी20 और वनडे टीम इंडिया का भी हिस्सा थे लेकिन अभी तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं कर सके हैं. ऐसे में गौतम गंभीर उनको ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले मुंबई के मैदान में उतार सकते थे. लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि हार्षित राणा मुंबई टेस्ट मैच से बाहर ही रहने वाले हैं. 

हर्षित राणा नहीं कर सकेंगे डेब्यू 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 

दिल्ली का अगला रणजी ट्रॉफी मुकाबला छह नवंबर से खेला जाना है. लेकिन अभी तक उन्हें टेस्ट टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. अब वह इस मुकाबले के लिए बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया के साथ अभ्यास करने वाले हैं.


सूत्र ने आगे कहा, 

वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्हें खेलने का मौका भी मिला. उनके चयन से पहले टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की मीटिंग हुई थी. लेकिन हर्षित राणा के चयन को लेकर अभी तक कोई भी मीटिंग नहीं हुई है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के साथ मुंबई टेस्ट मैच के लिए आकाश दीप या सिराज में से कोई एक तेज गेंदबाज जोड़ी बनाकर गेंदबाजी करता नजर आएगा. जबकि राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौरपर शामिल किया गया है. छह नवंबर से दिल्ली का अगला रणजी मैच होना है, ऐसे में राणा को टीम इंडिया में नेट गेंदबाज के तौरपर शामिल किया गया है. अभी तक उनको टीम में जगह नहीं दी गई है. 

10 मैच में 43 विकेट ले चुके हैं हर्षित 


वहीं दिल्ली से आने वाले 22 साल के हर्षित राणा की बात करें तो वह अभी तक 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 43 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि उनको भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शामिल किया गया है. राणा अब भारत क 22 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. आईपीएल में अभी तक 21 मैचों में हर्षित राणा 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share