IND vs NZ : भारत और न्यूजींलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में टीम इंडिया के स्पिनर अश्विन, जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने कसी गेंदबाजी का नजारा पेश किया. तभी सरफराज खान ने अश्विन की एक गेंद पर DRS लेने के लिए कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा जीता तो भारत को गिफ्ट के तौरपर विकेट मिला. सरफराज खान के इसी फैसले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
सरफराज खान ने जीता रोहित शर्मा का भरोसा
दरअसल, पारी के आठवें ओवर में आते ही अश्विन ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम (15) को जल्दी चलता कर दिया. इसके बाद विल यंग जब सेट नजर आ रहे थे. तभी पारी के 24वें ओवर में अश्विन की आखिरी गेंद जब लेग साइड से बाहर गई तो ऋषभ पंत ने उसे कलेक्ट किया. इस पर जोरदार अपील हुई तो मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. पंत को अंदाजा नहीं था कि गेंद ने बल्ले या फिर ग्लव्स का किनारा लिया है. लेकिन शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने वाले सरफराज खान ने रोहित शर्मा से DRS के लिए कहा और उन्होंने कप्तान का भरोसा जीता. रोहित ने DRS लिया तो गेंद ने काफी हल्का किनारा ग्लव्स का लिया था. जिससे भारत को विकेट मिला तो विल यंग 45 गेंदों में दो चौके से 18 रन बनाकर चलते बने.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में किए 3 बदलाव
न्यूजीलैंड के पहले सेशन में दो विकेट 76 रन के स्कोर पर गिरे, जबकि खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट पर ही 92 रन बना लिए थे और लंच हो चुका था. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पुणे के मैदान की पिच को देखते हुए तीन स्पिनर को शामिल किया. जिसमें कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका दिया है. जबकि इसके अलावा केएल राहुल और सिराज भी टीम से बाहर हैं. इनकी जगह शुभमन गिल और आकाश दीप को जगह ही गई है. अब टीम इंडिया हर हाल में पुणे के मैदान में वापसी करके न्यूजीलैंड के सामने जीत दर्ज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें