Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने तीसरे दिन मैदान में आते ही छोड़ा कैच, खड़े होकर देखते रहे गेंद, अश्विन हुए हताश, देखें Video

Rohit Sharma : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने स्लिप में अश्विन की गेंद पर छोड़ा आसान कैच और सिर्फ खड़े होकर देखते ही रह गए.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा

कैच छोड़ने के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit Sharma Catch Dropped : रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच

Rohit Sharma Catch Dropped : अश्विन ने जताई हैरानी

Rohit Sharma Catch Dropped : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच अभी तक रोहित शर्मा के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है. न्यूजीलैंड के समाने पहली पारी में जहां रोहित शर्मा खाता तक नहीं खोल सके.वहीं इसके बाद पुणे के मैदान में तीसरे दिन जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई तो दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कैच लेने का प्रयास का तक नहीं किया और खड़े होकर देखते रहे. रोहित शर्मा के इसी कैच नहीं लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 


रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच 


दरअसल, टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहले ही 300 रन से पीछे हो चुकी थी. इसके बाद जब तीसरे दिन के खेल का अश्विन दूसरा ओवर करने आए तो उनकी दूसरी गेंद ने ग्लेन फिलिप्स के बल्ले का बाहरी किनारा लिया. इस पर गेंद हवा में स्लिप की तरफ गई. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी जगह से हिले तक नहीं और गेंद को सिर्फ देखते रह गए. रोहित की इस हरकत पर गेंदबाजी करने वाले अश्विन भी काफी हताश नजर आए. जबकि रोहित शर्मा के आसान कैच छोड़न पर फैंस ने उनको घेर भी लिया. 


न्यूजीलैंड की बढ़त 300 के पार 


वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी फिर से नहीं चली और वह 156 रन पर ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक सात विकेट मिचेल सैंटनर ने झटके. जबकि इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने छह विकेट के नुकसान पर 231 रन खबर लिखे जाने तक बना लिए थे और उसके पाद 334 रनों की मजबूत बढ़त हो चुकी थी. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share