बेंगलुरु के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पूरी भारतीय टीम 46 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों का खेल पूरी तरह खेल बिगाड़ दिया. टीम इंडिया घर पर पहली बार इतने कम स्कोर पर ढेर हुई है. वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई टीम तीसरी बार सबसे कम स्कोर पर आउट हुई है. साल 2020-21 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया इससे पहले 36 पर ऑल आउट हो गई थी. ऐसे में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बुरी तरह ट्रोल किया है.
ADVERTISEMENT
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें पूरी टीम इंडिया 36 रन पर ढेर हो गई थी. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हर विकेट की झलक दिखाई है. वीडियो शेयर कर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कैप्शन में लिखा कि क्या 46 ऑलआउट नया 36 ऑलआउट है?
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की थी और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किए गए इस ट्वीट के बाद अब नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज और ज्यादा रोमांचक हो सकती है.
बेंगुलरु में टीम इंडिया की खुली पोल
बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस होकर बेंगलुरु के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए उतरी लेकिन पूरी टीम 31.2 ओवरों में ही 46 रन बना ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के पेसर्स विलियम ओ रोर्के और मैट हेनरी ने मिलकर टीम इंडिया का खेल खराब कर दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बारिश के चलते कुछ समय के भीतर ये फैसला गलत साबित हुआ.
5 भारतीय बैटर्स जिसमें विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और आर अश्विन डक पर आउट हुए. भारत ने 46 रन के साथ अपने नाम सबसे खराब रिकॉर्ड कर लिया है. यानी की श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश में ये किसी टीम के जरिए टेस्ट का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले पाकिस्तान में साल 1986 में वेस्टइंडीज की टीम 53 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं भारतीय जमीन पर ये सबसे कम स्कोर है. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ मुंबई में साल 2021 में सिर्फ 43 रन पर ढेर हो गई थी.
ये भी पढ़ें: