भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का चौथा दिन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया. ऐसे में कुछ मिनटों का खेल बचा था और तभी न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स यानी की टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे मैदान पर आ गए. बुमराह ने सिर्फ 4 ही गेंदें फेंकी थी की अंपायर ने लाइट मीटर निकाल लिया और दिन का खेल खत्म करने का आदेश दे दिया. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को ये बात नहीं जमी.
ADVERTISEMENT
मैच रेफरी से भिड़ गए रोहित
अंपायर ने जैसे ही खिलाड़ियों को कहा कि दिन का खेल खत्म हो चुका है वैसे ही पूरी टीम इंडिया ने अंपायरों को घेर लिया. इस दौरान रोहित शर्मा सबसे पहले आए और मिनटों तक अंपायर से बहस करने लगे. रोहित को इस दौरान अंपायर को यही समझाते हुए देखा गया कि मैच अभी भी चल सकता है और रोशनी भरपूर है. लेकिन अंपायर ये मानने को तैयार नहीं थे. इस बीच विराट कोहली भी अंपायर से बहस करने लगे और फिर रोहित और विराट दोनों ही अंपायर से भिड़ पड़े. रोहित बेहद ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे थे. अंत में उन्हें मैच रेफरी डेविड बून से भी बात करते देखा गया और उन्हें समझाते हुए.
टीम इंडिया के बाकी के खिलाड़ी भी मैदान पर मौजूद थे और कोई भी मैदान से बाहर जाने को तैयार नहीं था. लगातार अंपायरों से बात चल रही थी कि तभी मैच में बारिश आ गई और भारतीय खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना. इससे पहले न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स मैदान से बाहर जा चुके थे.
बता दें कि दिन का खेल खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड के पास आखिर दिन है. टीम को जीत के लिए 107 रन ही बनाने में जबकि भारत को 10 विकेट लेने होंगे.
ये भी पढ़ें: