टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली पहले टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने कमाल का खेल दिखाया था और 70 रन ठोके थे. लेकिन विराट इस दौरान 30 रन से अपने शतक से चूक गए थे. ऐसे में फैंस को कोहली से पुणे टेस्ट में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. पहले दिन भारत ने न्यूजीलैंड को 259 रन पर ढेर कर दिया जिसमें वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन ने 3 विकेट लिए. जबकि भारतीय बल्लेबाजी में रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं और भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने किया तगड़ा अभ्यास
क्रीज पर फिलहाल यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल डटे हुए हैं. इस बीच पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पुणे के स्टेडियम से एक ऐसा वीडियो आया है जिसे देख विराट कोहली फैंस बेहद ज्यादा खुश हैं. विराट को दिन खत्म होने के बाद मैदान पर अभ्यास करते हुए देखा गया. विराट पुणे टेस्ट के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. विराट की बैटिंग कल आ सकती है. ऐसे में उन्हें थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट के खिलाफ बैटिंग करते देखा गया. वहीं पुणे की पिच पर स्पिनर्स को अब मदद मिलने लगी है और ऐसे में कहीं न कहीं विराट के मन में ये होगा कि उन्हें इस बार न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के खिलाफ आउट नहीं होना है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हराया था और टीम ने सीरीज में 1-0 की लीड ली थी.
हालांकि पुणे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया में गेंदबाजी में तो कमाल कर दिया लेकिन अब उनके बल्लेबाजों को अच्छा खेल दिखाना होगा. भारतीय स्पिनर्स ने इस मैच में कुल 10 विकेट लिए. इसमें सुंदर ने 59 रन देकर कुल 7 विकेट झटके. जबकि अश्विन ने 3 विकेट लिए. तमिलनाडु के दोनों ही स्पिनर्स ने शानदार खेल दिखाया. न्यूजीलैंड की टीम ने एक समय पर 3 विकेट गंवाकर 197 रन बनाए थे लेकिन अंत में पूरी टीम 259 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में अब पूरा दारोमदार बल्लेबाजों पर है. इसमें गिल को इस टेस्ट में मौका मिला है और उन्हें खुद को साबित करना होगा. वहीं सरफराज को भी पहले टेस्ट में 150 रन ठोकने के बाद टीम में रखा गया है. ऐसे में सरफराज एक और धमाकेदार पारी खेल टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: