IND vs NZ: रोहित शर्मा ने केएल राहुल की बजाय कोहली को नंबर 3 पर भेजने की वजह का किया खुलासा, कहा- वो तो विराट ने...

रोहित शर्मा ने दूसरा दिन खत्म होने के बाद कहा कि ये अच्छे संकेत हैं कि कोई खिलाड़ी जिम्मेदारी ले रहा है और विराट कोहली ने ऐसा ही किया. वो खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

India's Virat Kohli (R) talks to captain Rohit Sharma

Highlights:

रोहित शर्मा ने कहा कि विराट नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना चाहते थे

रोहित ने कहा कि ये अच्छा संकेत है कि एक खिलाड़ी जिम्मेदारी ले रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में बेहद खराब शुरुआत की है. बारिश के चलते पहला दिन रद्द कर दिया गया था. ऐसे में दूसरे दिन से मैच की शुरुआत हुई जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक अपने घर पर खेले गए मैचों का सबसे घटिया प्रदर्शन किया और पूरी टीम 46 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज ऐसे रहे जो बिना खाता खोले आउट हो गए. रोहित शर्मा दिन खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए जहां उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए. 

टीम इंडिया इस मैच में सिर्फ दो पेसर्स के साथ खेल रही है. ऐसे में भारत के लिए ये दिन भुलाने वाला था क्योंकि न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी के 5 विकेट और विलियम ओ रोर्के के 4 विकेट की बदौलत पूरी टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए. वहीं मैच में विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और वो भी फ्लॉप रहे. ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने ये बताया कि आखिर विराट नंबर 3 पर क्यों आए और केएल राहुल को क्यों नहीं भेजा गया. 

नंबर 3 पर बल्लेबाजी का विराट का फैसला था

विराट कोहली ने अपने करियर में ज्यादातर नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है. ऐसे में शुभमन गिल के बाहर होने के बाद कहा जा रहा था कि केएल राहुल नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनकी जगह विराट कोहली आए. रोहित के आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर आए और बिना खाता खोले वो भी आउट हो गए. 

ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि, हम केएल राहुल के बैटिंग पोजिशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहते थे. उन्होंने नंबर 6 पर अपनी जगह पा ली है. ऐसे में हम उन्हें उसी नंबर पर खिलाना चाहते हैं. सरफराज के साथ भी ऐसा ही है. हम उन्हें भी ठीक यही बैटिंग पोजिशन देना चाहते हैं. विराट कोहली इस जिम्मेदारी को लेना चाहते थे. और अगर कोई खिलाड़ी जिम्मेदारी ले रहा है तो ये अच्छा संकेत है.

रोहित ने कहा कि मैनेजमेंट यहां केएल राहुल के नंबर 6 बैटिंग पोजिशन के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. रोहित ने कहा कि कोहली को मैं श्रेय देना चाहता हूं कि इस तरह कि पिच पर वो खेलने के लिए आगे आए. हालांकि कोहली ओ रोर्के की बाउंस पर चौंक गए और आउट हो गए.
 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की चोट पर दी बड़ी अपडेट, कहा-सूजन आ गई है, सर्जरी वाला ही घुटना...

IND vs NZ: 46 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया तो रोहित शर्मा ने मानी अपनी गलती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के दिए जवाब, कहा- मैंने पिच...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share