भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है जिसके बाद अंत में टीम ने सीरीज भी गंवा दी. ऐसे में टीम इंडिया के पास अपनी लाज बचाने के लिए आखिरी मैच बचा है. साल 2012 के बाद पहली बार घर पर टीम इंडिया ने सीरीज गंवाई हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासिल अली ने भारतीय टीम पर हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
ओवरकॉन्फिडेंस में चूर थे ये लोग
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासिल अली ने कहा कि भारत ने सोचा था कि वो न्यूजीलैंड को आसानी से हरा देंगे क्योंकि टीम बांग्लादेश को 2-0 से हराकर आई थी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से सीरीज हारकर आई थी. ऐसे में भारतीय टीम और मैनेजमेंट ओवर कॉन्फिडेंस हो गई थी. बासित ने कीवी टीम की भी तारीफ की और कहा कि वो लोग अपना होम वर्क करके आए थे.
उन्होंने कहा कि, भारत ने 2 दिन के भीतर ही बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत लिया. वहीं न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से हार मिली थी. भारत को लगा था कि वो न्यूजीलैंड की टीम को आसानी से हरा देंगे. लेकिन टीम सारी तैयारी करके आई थी. उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं था. वहीं किसी को यकीन नहीं था कि न्यूजीलैंड की टीम भारत को हरा देगी. लेकिन यहां भारतीय टीम के लिए सबकुछ पलट गया.
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन ठोके. इसमें रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक ठोका. लेकिन यहां वाशिंगटन सुंदर ने सुर्खियां बटोरीं. इस गेंदबाज ने 59 रन देकर कुल 7 विकेट लिए. लेकिन टीम इंडिया इसका फायदा नहीं उठा पाई और 156 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड इसके बाद दूसरी पारी में 255 रन ठोके. टॉम लाथम ने 86 रन बनाए. भारत को यहां से जीतने के लिए 359 रन बनाने थे. लेकिन पूरी टीम तीसरे दिन ही 245 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम को साल 2012 के बाद अब जाकर किसी टेस्ट सीरीज में हार मिली है.
ये भी पढ़ें