भारतीय टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का टीम इंडिया पर बोला हमला, कहा- ओवरकॉन्फिडेंस थे ये लोग

बासित अली ने कहा कि भारत की टीम ओवरकॉन्फिडेंस थी. वहीं मैनेजमेंट का भी यही हाल था और इसके चलते ही टीम को सीरीज में हार मिली.

Profile

SportsTak

India's Virat Kohli talks with his captain Rohit Sharma (R) during the second day of the second Test cricket match between India and New Zealand

India's Virat Kohli talks with his captain Rohit Sharma (R) during the second day of the second Test cricket match between India and New Zealand

Highlights:

बासित अली ने टीम इंडिया पर हमला बोला है

बासित ने कहा कि ये मैनेजमेंट और टीम अति आत्मविश्वास थी

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है जिसके बाद अंत में टीम ने सीरीज भी गंवा दी. ऐसे में टीम इंडिया के पास अपनी लाज बचाने के लिए आखिरी मैच बचा है. साल 2012 के बाद पहली बार घर पर टीम इंडिया ने सीरीज गंवाई हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासिल अली ने भारतीय टीम पर हमला बोला है.

ओवरकॉन्फिडेंस में चूर थे ये लोग

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासिल अली ने कहा कि भारत ने सोचा था कि वो न्यूजीलैंड को आसानी से हरा देंगे क्योंकि टीम बांग्लादेश को 2-0 से हराकर आई थी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से सीरीज हारकर आई थी. ऐसे में भारतीय टीम और मैनेजमेंट ओवर कॉन्फिडेंस हो गई थी. बासित ने कीवी टीम की भी तारीफ की और कहा कि वो लोग अपना होम वर्क करके आए थे. 

उन्होंने कहा कि, भारत ने 2 दिन के भीतर ही बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत लिया. वहीं न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से हार मिली थी. भारत को लगा था कि वो न्यूजीलैंड की टीम को आसानी से हरा देंगे. लेकिन टीम सारी तैयारी करके आई थी. उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं था. वहीं किसी को यकीन नहीं था कि न्यूजीलैंड की टीम भारत को हरा देगी. लेकिन यहां भारतीय टीम के लिए सबकुछ पलट गया.

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन ठोके. इसमें रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक ठोका. लेकिन यहां वाशिंगटन सुंदर ने सुर्खियां बटोरीं. इस गेंदबाज ने 59 रन देकर कुल 7 विकेट लिए. लेकिन टीम इंडिया इसका फायदा नहीं उठा पाई और 156 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड इसके बाद दूसरी पारी में 255 रन ठोके. टॉम लाथम ने 86 रन बनाए. भारत को यहां से जीतने के लिए 359 रन बनाने थे. लेकिन पूरी टीम तीसरे दिन ही 245 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम को साल 2012 के बाद अब जाकर किसी टेस्ट सीरीज में हार मिली है.
 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share