पुणे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को मिली बड़ी राहत, टीम इंडिया कहीं गंवा तो नहीं देगी सीरीज

भारत का रिकॉर्ड पुणे के मैदान पर ठीक ठाक है. टीम ने 1 मुकाबला जीता है. वहीं 1 मुकाबला गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इस मैदान पर हार मिली है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

New Zealand's team stands in a huddle during a practice session on the eve of their second Test cricket match against India

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट है

भारत का रिकॉर्ड पुणे के मैदान पर 1 जीत और 1 हार का है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. बेंगलुरु में टीम इंडिया को हार मिली थी. ऐसे में कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. लेकिन इस बीच न्यूजीलैंड के लिए बड़ी खबर है. न्यूजीलैंड की टीम पुणे टेस्ट पर कब्जा जमा सकती है. ये कोई ऐसा मैदान नहीं है जिसपर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है क्योंकि अब तक इस मैदान पर दो टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें एक में भारत ने और दूसरे में विदेशी टीम ने जीत हासिल की है. 

दोनों ही टेस्ट मैच विराट कोहली की कप्तानी में खेले जा चुके हैं. भारत ने अब तक इस मैदान पर सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं. इसमें पहला टेस्ट साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 333 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में टीम ने ये मुकाबला खेला था जिसमें भारत को एक पारी और 137 रन से जीत मिली थी. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम के लिए इसलिए भी राहत की खबर है क्योंकि विदेशी टीम को भी इस पिच पर जीत मिलती है.

न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

अगर न्यूजीलैंड की टीम दूसरा टेस्ट जीतती है तो टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज है. भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. कई भारतीय खिलाड़ी इस टीम में भी मौजूद हैं जो पुणे के मैदान पर टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है. इन सभी खिलाड़ियों को इस मैदान पर खेलने का अनुभव है. 

भारत के लिए ये मैच जीतना इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम WTC पाइंट्स टेबल में भले ही पहले पायदान पर है लेकिन अगर टीम ये मुकाबला गंवाती है तो टीम का WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.
 
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 605 रन का है जो भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. वहीं सबसे कम स्कोर 105 रन का है जिसमें टीम इंडिया साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट हो गई. इस मैदान पर विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 267 रन बनाने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने इन दो टेस्ट मैचों में बनाए हैं. वहीं कोहली, जडेजा और मयंक अग्रवाल ने 2-2 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन के नाम हैं जो 2 मैचों में 13 हैं. 

ये भी पढ़ें:

PAK vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग XI का ऐलान, PCB ने इन 11 खिलाड़ियों को चुना

बड़ी खबर : शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात में शामिल हुआ RCB का धुरंधर, अब IPL 2025 सीजन में निभाएगा ये अहम जिम्मेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share