नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने 372 रनों से दूसरे टेस्ट पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. पिछले टेस्ट यानी की कानपुर की पिच को देखते हुए राहुत द्रविड़ ने इसकी तारीफ की थी और ईनाम के रूप में ग्राउंडस्टाफ को 35,000 रुपए दिए थे. ऐसे में वानखेड़े की पिच ने भी कमाल का प्रदर्शन किया जहां दोनों टीमों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. अब पिच की तारीफ ने टीम इंडिया ने ग्राउंड स्टाफ को बड़ा तोहफा दिया है. टीम इंडिया ने ग्राउंड स्टाफ की तारीफ करते हुए उन्हें ईनाम के रूप में 35,000 रुपए दिए हैं.
ADVERTISEMENT
ग्राउंड्समैन के लिए टीम इंडिया का ये आभार इसलिए है क्योंकि सभी दिन-रात मेहनत कर खिलाड़ियों के लिए एक दमदार पिच तैयार करते हैं. कानपुर टेस्ट और वानखेड़े की पिच पर फैंस को बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट देखने को मिला और इसके पीछे का श्रेय ग्राउंड्समैन को ही जाता है. कानपुर की धीमी पिच ने जहां भारत और न्यूजीलैंड के लिए अलग चुनौतियां पेश की तो वहीं वानखेड़े की पिच गेंदबाजों को बाउंस दे रही थी जिससे पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को काफी मदद मिल रही थी.
कानपुर में टक्कर तो वानखेड़े में दह गई टीम
पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जहां टीम इंडिया को अंत में टक्कर दी लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम पूरी तरह ढह गई. दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड का लचर प्रदर्शन सभी ने देखा जब पहली पारी में पूरी टीम 62 रनों पर ऑलआउट हो गई तो वहीं दूसरी पारी में पूरी टीम सिर्फ 167 रन ही बना पाई. इस तरह टीम 372 रनों से हार गई. न्यूजीलैंड को यहां भारत के 540 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था.
न्यूजीलैं भले ही ये मैच हार गया है लेकिन टीम और फैंस स्पिनर एजाज पटेल के ऐतिहासिक प्रदर्शन को याद रखेंगे. एजाज ने मैच में कुल 14 विकेट अपने नाम किए जिसमें उन्होंने पहली पारी में 10 विकेट लिए थे.
ADVERTISEMENT