Exclusive: परफेक्‍ट-10 के बाद बोले एजाज पटेल, विराट ने मुझे चैलेंज किया और मुझे उनके सामने...

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। टीम इंडिया जब भी मुंबई टेस्ट को याद करेगी उसे 372 रनों से कीवी को मात देने वाले सुनहरा आंकड़ा याद आएगा. लेकिन इस टेस्ट में खिलाड़ियों को एक मलाल ऐसा भी होगा जिसमें एजाज पटेल के 10 विकेट शामिल हैं. एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इतिहास बना दिया था और अब वो ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. एजाज की चर्चा आज हर जगह हो रही है. ऐसे में स्पोर्ट्स तक ने भी मुंबई टेस्ट खत्म होने के बाद उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उनकी उपलब्धियों और कप्तान कोहली के बारे में सवाल पूछा गया.


11 मैच में ऐसा करना, मेरे लिए चमत्कार
एजाज पटेल के 10 विकेटों और जिम लेकर- अनिल कुंबले के क्लब में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि, कुंबले और लेकर ने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. मैंने 2018 से लेकर अब तक केवल 11 मैच खेलें हैं और अपना नाम उनके साथ देखना मुझे हजम नहीं होता है. जो मुझे उपलब्धि मिली है वह मेरी मेहनत के साथ-साथ ऊपर वाले की मेहरबानी भी है. मेरे पीछे कई लोगों ने मेहनत की है. मेरे कोच, मेरे परिवार और बाकी के कई लोगों ने मेरा सपोर्ट किया है जिसकी बदौलत मैं आज यहां तक पहुंचा हूं. उन्होंने आगे कहा कि, मेरी जिंदगी में कई मेंटोर हैं. इसमें सबसे पहले दीपक पटेल, बेरिंग्टन रोवल और पॉल वाइसमैन शामिल हैं. मैंने हर किसी से टेक्निकल चीजें सीखी हैं. जिसका मुझे फायदा मिला है.


विराट मतलब आत्मविश्वास
एजाज पटेल ने इसके बाद विराट कोहली और उनकी कप्तानी को लेकर कहा कि, विराट जो कर रहे हैं उससे लगता है की भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास है. जब आप भारत के सामने खेलते हैं तो लगता है की सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं. मेरे लिए अच्छा मौका था की मैं भारत आकर उनके सामने खेला क्योंकि वह स्पिन अच्छा खेलते हैं. विराट ने मुझे अच्छा चैलेंज किया और मुझे उनके सामने खेलने में काफी मजा आया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share