Ind vs Nz : हरभजन के बाद बेदी से भी आगे निकले अश्विन, न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया ये मुकाम

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान में खेले जा रहे थे पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन जैसे ही अश्विन ने टॉम लाथम (52 रन ) और उसके बाद टॉम ब्लंडेल (2 रन) का विकेट लिया. उन्होंने हरभजन सिंह को पछाड़ते हुए भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे बिशन सिंह बेदी के भी रिकॉर्ड को पीची छोड़ दिया है. अब अश्विन भारत के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक 58 टेस्ट विकेट चटकाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

 

भज्जी को छोड़ा पीछे 
मैच के दौरान अंतिम दिन के 55वें ओवर में अश्विन ने लाथम का विकेट हासिल किया और यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 418वां विकेट बना. इस तरह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में उन्होंने हरभजन सिंह (417 विकेट) को पछाड़ने के बाद तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने की लिस्ट में अश्विन से आगे कपिल देव (434 विकेट) और अनिल कुंबले (619 विकेट) ही हैं.

 

बेदी के रिकॉर्ड की हुई बराबरी 
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट विकटों की बात करें तो अश्विन ने अंतिम दिन इस टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना 58वां विकेट टॉम ब्लंडेल के रूप में लिया और इस मामले में उन्होंने बेदी को पछाड़ दिया है. अश्विन से पहले बेदी ने 12 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 विकेट लिए थे. जिसके बाद अब अश्विन 8 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 विकेट चटकार इस मामले में सबसे आगे आ गए हैं. 


हेडली के बाद बने ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज 
इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने की बात करें तो सर रिचर्ड हेडली के बाद अश्विन का ही नाम आता है. हेडली ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों की द्वीपक्षीय सीरीज में खेले 14 मैचों में 65 विकेट हासिल किए हैं. जिसके बाद अश्विन के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर अभी तक खेले 8 टेस्ट मैचों में 55 विकेट हो चुके हैं. जबकि इस सीरीज में सबसे अधिक 6 बार पांच विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड भी अश्विन के ही नाम है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share