कप्तानी में 'किंग' बने कोहली, पिछले 10 सालों में गांगुली और धोनी भी नहीं कर सके ये कारनामा

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. विराट एंड कंपनी ने आज दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है. वहीं भारत ने अब तक उन 11 टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है जिनमें विराट कोहली ने कप्तानी की है. इसी के साथ विराट कोहली का नाम रिकॉर्डों की एक और बड़ी लिस्ट में शामिल हो गया है. भारतीय कप्तान अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 या उससे अधिक जीत हासिल करने वाले कप्तान बन गए हैं. 


तीनों फॉर्मेट में कोहली का जवाब नहीं
विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज बताया जाता है. चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20, 32 साल के इस बल्लेबाज का जलवा बरकरार है. विश्व लेवल पर टीम इंडिया को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में विराट कोहली को श्रेय जाता है. बीसीसीआई ने विराट की टेस्ट क्रिकेट में 50 जीत पर उन्हें खास बधाई दी है. मुंबई टेस्ट की जीत विराट कोहली के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट मैचों में 50वीं जीत है. वहीं वनडे और टी20 की बात करें तो विराट यहां पहले ही पहुंच चुके हैं

 

टेस्ट में विराट कोहली: 97 मैचों में से 50 जीत (2011 से 2021)
वनडे में विराट कोहली: 254 मैचों में 153 जीत (2008 से 2021)
T20I में विराट कोहली: 95 मैचों में 59 जीत (2010 से 2021)


गांगुली और धोनी भी नहीं कर सके ऐसा
विराट कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान अब तक 66 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 39 मैचों में जीत हासिल की है वहीं 16 में हार और 11 मैच ड्रॉ हुए हैं. विराट कोहली इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 30+ मैचों में जीत हासिल की है. उन्होंने 39 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है और वह सबसे सफल एशियन कप्तान हैं. यहां तक की गांगुली और धोनी ने तीनों फॉर्मेट में इस तरह का कारनामा नहीं कर पाए हैं. विराट फिलहाल फिलहाल चौथे नंबर पर हैं तो पहले पर ग्रीम स्मिथ, रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ हैं.


जीत के साथ वापसी शानदार रहता है
कोहली ने कानपुर टेस्ट से आराम लिया था लेकिन उन्होंने मुंबई टेस्ट में वापसी की. पोस्ट मैच के बाद विराट ने इस जीत पर कहा कि, यह ऐसा प्रदर्शन है जो हम पिछले लंबे समय से करते आ रहे हैं. कानपुर टेस्ट नजदीकी गया था लेकिन यह बहुत शानदार टेस्ट रहा हमारे लिए. कानपुर में विरोधी टीम ने अच्छा मैच ड्रॉ कराया. वहां पिच पांचवें दिन की तरह बर्ताव नहीं कर रही थी, गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की थी. लेकिन यहां पर अच्छा विकेट था, टर्न था और बाउंस थी, जिसकी वजह से गेंदबाजों को अपना काम करने में मुश्किल नहीं आई. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share