नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन जहां मयंक अग्रवाल ने शतक जड़कर सभी का अभिवादन किया. वहीं टीम इंडिया की दीवार और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली दोनों शून्य पर आउट हुए. जिसके चलते मैच के पहले दिन ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. इसके अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से अकेले चार विकेट चटकाने वाले एजाज पटेल भी पहले दिन के हीरो रहे. उनके नाम भी मुंबई के मैदान में उतरते ही 85 साल बाद एक ख़ास कारनामा दर्ज हो गया है. पहले दिन के अंत तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए और क्रीज पर शतक लगाकर मयंक अग्रवाल 120 रन नाबाद और रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर टिके हुए हैं. चलिए डालते हैं पहले दिन बनने वाले सभी रिकॉर्ड पर एक नजर :-
ADVERTISEMENT
132 साल बाद एक सीरीज में बने 4 कप्तान
दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान के रूप में विराट कोहली की वापसी हुई. तो वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन की जगह कप्तानी करने टॉम लाथम आए. इस तरह 1889 के बाद ऐसा पहली बार हुआ कब दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चार कप्तान बने हों. पहले टेस्ट मैच में भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे और न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन कप्तान थे. जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में कोहली और लाथम समेत चार खिलाड़ी कप्तान बने. पिछली बार साल 1889 में जब इंग्लैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. तब इंग्लैंड के कप्तान ऑब्रे स्मिथ थे लेकिन उन्हें बुखार हो गया. इसके बाद उन्हें कप्तान के रूप में मोंटी बॉडन ने रिप्लेस किया था. साउथ अफ्रीका की बात करें तो कप्तान ओवन डनेल जहां पहले मैच में कप्तान थे तो वहीं विलियम मिल्टन दूसरे मैच में कप्तान बने थे.
पटौदी को शर्मनाक रिकॉर्ड में पीछे छोड़ आगे निकले कोहली
मैच के पहले दिन कोहली चार गेंद खेलकर एजाज की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए और सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए. कोहली के शून्य पर आउट होते ही वह घरेलू सरजमीं पर सबसे अधिक 6 बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले 5 बार भारत के पूर्व कप्तान एमके पटौदी भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए थे.
पुजारा ने भी रचा शर्मनाक इतिहास
कोहली से पहले पुजारा भी शून्य पर आउट हुए और भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए वह 8वीं बार जीरो पर चलते बने. इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नंबर 3 पर सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज :-
8 बार - चेतेश्वर पुजारा*
8 बार - दिलीप वेंगसरकर
7 बार - राहुल द्रविड़
मुंबई में 26 साल बाद घटी यह घटना
इसके अलावा भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ जब भारत की तरफ से खेलते हुए नंबर तीन और नंबर चार का बल्लेबाज शून्य पर आउट हुआ हो. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1951-52 में कानपुर के मैदान में भारत के नंबर तीन और नंबर चार के बल्लेबाज एक ही पारी में शून्य पर आउट हुए थे. जबकि उससे पहले 1994-95 के दौरान वेस्टइंडीज के सामने भारत के नंबर तीन और नंबर चार के बल्लेबाज मुंबई में ही शून्य पर आउट हुए थे.
मयंक के चारो शतक भारतीय सरजमीं पर
पुजारा और कोहली के आउट होने के साथ मयंक ने एक छोर संभाले रखा और मैच के दौरान 196 गेंदों में अपने करियर का चौथा शतक पूरा किया. इस तरह मयंक के करियर पर नजर डालें तो उनके चारों शतक भारतीय सरजमीं पर ही आए हैं.
मयंक अग्रवाल के चार टेस्ट शतक :-
215 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, विशाखापत्तनम, 2019
108 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, पुणे, 2019
243 बनाम बांग्लादेश, इंदौर, 2019
120 नाबाद बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई, 2021*
मुंबई में जन्म लेकर मुंबई में ही भारत के खिलाफ खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने एजाज
एजाज पटेल का जन्म 1988 में मुंबई में ही हुआ था. पटेल का परिवार साल 1996 में न्यूजीलैंड में जाकर बस गया था. पटेल अपने जन्म स्थान मुंबई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डगलस जार्डी का भी नाम आता है. वह भी मुंबई में पैदा हुए थे और भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए खेलते हुए मुंबई के मैदान में 1933 में टेस्ट मैच खेला था. यह भारतीय सरजमीं पर खेला गया पहला और ऐतिहासिक टेस्ट मैच भी था. वहीं एजाज की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए 10 टेस्ट मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं.