नई दिल्ली। भारत ने न्यूजीलैंड को जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के जरिए खेली गई बेहतरीन पारी की बदौलत टीम ने ये मैच 19.4 ओवरों में जीत लिया. न्यूजीलैंड की टीम को 164 रनों पर रोकने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. मैच में सबसे ज्यादा 62 और 48 रन सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने ही बनाए. केएल राहुल जहां 15 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर सिर्फ 5 रन पर ही चलते बने.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर को डैरेल मिचेल ने सिर्फ 4 रन पर ही चलता किया. अंत में ऋषभ पंत ने मिचेल की गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से बाउंड्री मारी जिससे टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर ली. 24 साल के पंत पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए फीनिशर का काम कर रहे हैं.
क्या है 17 कनेक्शन?
ऋषभ पंत के 17 नंबर के कनेक्शन की बात करें तो पंत ने साल 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद आज वो तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले टीम के एक अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पंत का 17 नंबर के साथ एक स्पेशल कनेक्शन दिखा. पहले टी20 में उन्होंने 17 नंबर की जर्सी पहनी थी. इस दौरान उन्होंने 17 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 17 गेंदों का इस्तेमाल किया.
अब तक अपने पूरे करियर में ऋषभ पंत ने 25 टेस्ट, 18 वनडे. 38 टी20 खेले हैं. टेस्ट मैचों में उनके नाम कुल 1549 रन हैं तो वहीं वनेड में 529 रन और टी20 में 607 रन हैं. अब तक टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने तीन शतक और सात अर्धशतक अपने नाम किए हैं. वहीं वनडे और टी20 में उनके नाम तीन और दो अर्धशतक हैं.
ADVERTISEMENT