नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप भले ही खत्म हो चुका है लेकिन एक बार फिर क्रिकेट एक्शन की शुरुआत हो चुकी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच शाम 7 बजे से पहला टी20 मैच खेला जाना है. टीम इंडिया की कमान हिटमैन रोहित शर्मा के पास है जो फुल टाइम कप्तान के तौर पर टीम को लीड कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले फैंस ने रोहित शर्मा का 9 साल पुराना ट्वीट वायरल कर दिया है. 7 नवंबर 2012 को किए गए इस ट्वीट में रोहित ने पहली बार अपनी कप्तानी के बारे में बात करते हुए लिखा था कि, जयपुर पहुंच चुका है, अपनी टीम को लीड कर रहा हूं. अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं.
ADVERTISEMENT
रणजी मैच में की थी कप्तानी
रोहित शर्मा ने जब ये ट्वीट किया था तब वो राजस्थान और मुंबई के बीच रणजी मैच में हिस्सा लेने के लिए जयपुर पहुंचे थे. रोहित ने इस मैच में दमदार पारी खेली थी और शानदार 79 रन बनाए थे. इस मैच में शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव भी टीम का हिस्सा थे. फैंस ने अब इस ट्वीट को वायरल कर इसे अजीब सा संयोग करार दिया है.
2007 में द्रविड़ की कप्तानी में खेल चुके हैं हिटमैन
बता दें कि, रोहित शर्मा ने साल 2007 में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था. कल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने इस बात को भी याद किया और कहा कि, वो इन सभी लम्हों को याद कर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. वनडे में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले रोहित को आज व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ताबड़तोड़ खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है.
रोहित- राहुल कर सकते हैं कमाल
कोच राहुल द्रविड़ ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से अपनी पहली मुलाकात को लेकर कहा कि, हम कल बस में इसी बारे में बात कर रहे थे. लेकिन आज देखिए समय कहां पहुंच चुका है. मुझे याद है कि रोहित मेरे साथ आयरलैंड सीरीज से भी पहले खेल चुके हैं. उन्होंने मेरे साथ मद्रास में चैलेंजर में खेला था. हमें पता था कि रोहित एक स्पेशल खिलाड़ी है. लेकिन इतने सालों बाद हम एक साथ काम करेंगे मैंने ये कभी नहीं सोचा था. पिछले 14 सालों में एक लीडर के तौर पर रोहित ऊपर उठे हैं. उन्होंने भारतीय खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर जो तरक्की है वो काबिल ए तारीफ है.
ADVERTISEMENT









